Cheapest Smart LED TV: भारत में पिछले कुछ महीनों में स्मार्ट टीवी सेगमेंट में बड़े बदलाव हुए हैं। अब जमाना Smart TV का है और शायद यही वजह है कि बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां लगातार किफायती दाम में नए टीवी लॉन्च कर रही हैं। भारत में अभी भी बहुत सारे लोग हैं जो ट्रेडिशनल टीवी को इस्तेमाल कर रहे हैं और स्मार्ट टीवी उनकी पहुंच से दूर है। अगर आपका बजट कम है और आप 10000 रुपये से भी कम में नया TV चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन कई विकल्प मिल जाएंगे। जानें कोडक और VW के 32 इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में…
KODAK 32 inches Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 32SE5001BL
कोडक के 32 इंच स्पेशल एडिशन सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी को ऐमजॉन इंडिया से 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। टीवी को बैंक कार्ड के साथ छूट पर लेने का भी मौका है।
कोडक के इस स्मार्ट एलईडी टीवी में 32 इंच स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 720 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस Smart TV में Prime Video, Zee5, YouTube, SonyLiv जैसे ऐप्स सपोर्ट करते हैं। डिवाइस के साथ आने वाले रिमोट में यूट्यूब के लिए अलग से बटन मिलता है।
इस स्मार्ट टीवी में 0.5 जीबी रैम के साथ 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली-450 GPU दिया गया है। टीवी में 30W ऑडियो आउटपुट दिया गया है। कोडक के इस बजट टीवी को फ्रेमलेस स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। इस टीवी में MLogic क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। टीवी Mira Cast सपोर्ट करता है।
VW 80 32 inches Linux Series Frameless HD Ready Smart LED TV VW32C2
VW के इस एचडी रेडी स्मार्ट LED TV को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टीवी को बैंक कार्ड के साथ डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।
VW के इस 32 इंच स्क्रीन टीवी में HD Ready (1366X768 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है। यह टीवी वाई-फाई, 2 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
इस किफायती बजट टीवी में 20W का साउंड आउटपुट दिया गया है। इस टीवी में मीराकास्ट सपोर्ट दिया गया है। टीवी में Prime Video, YouTube, Zee5, Sony Liv जैसे ऐप्स सपोर्ट करते हैं।