स्मार्टवॉच के साथ जिंदगी और आसान हो गई है। टाइम देखने के साथ ही अब मॉर्डन वॉच में कई सारे ऐप्लिकेशन की सुविधा भी मिलती है जिनसे हमारे की सारे काम आसान हो जाते हैं। फिलहाल भारतीय स्मार्टवॉच मार्केट में कंपनियां लगातार नई वॉच लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। आपको बाजार में बजट दाम में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप असमंजस में हैं कि आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से कौन से ब्रैंड की वॉच लें तो हम आपकी मदद करेंगे। आपके बताते हैं बाजार में बढ़िया फीचर्स वाली बेस्ट स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) के बारे में विस्तार से…

Counterpoint की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट में 8 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। लेकिन खास बात है कि इंडियन स्मार्टवॉच मार्केट बूम पर है और पिछले साल की तुलना में इस साल 15 फीसदी की बढ़त देखी गई है। इसकी वजह है देश में कम दाम में लॉन्च हो रहीं शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच…

बजट स्मार्टवॉच (Affordable budget smartwatches)

बात करें बजट स्मार्टवॉच की तो आमतौर पर इनकी कीमत 3,000 रुपये से 5,000 रुपये के बीच शुरू होती है। अधिकतर मॉर्डन बजट स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकिंग, रियल-टाइम SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जसे फीचर्स दिए जाते हैं। कुछ स्मार्टवॉच में आपको गेमिंग का ऑप्शन भी मिल जाएगा। यूजर्स आसानी से अपनी पसंद के मुताबिक, कस्टमाइज़ेबल स्ट्रैप को स्वैप कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप फिटनेस के जुनूनी हैं तो बजट स्मार्टवॉच आपके लिए नहीं है। क्योंकि आमतौर पर इन वॉच में मिलने वाला डेटा और आंकड़े भरोसेमंद नहीं होते। हालांकि इनमें कई दूसरे फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कॉलिंग, कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक्सटेन्डेड बैटरी लाइफ आदि मिलते हैं।

रेडमी वॉच 3 एक्टिव (Redmi Watch 3 Active)

Redmi Watch 3 Active की कीमत 2,999 रुपये है। यह एक शानदार बजट स्मार्टवॉच है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, 1.83 इंच स्क्रीन, 12 दिन तक की बैटरी लाइफ, 5ATM वॉटरप्रूफ रेटिंग, 24 घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग और 200 से ज्यादा वॉच फेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में यूजर्स को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इस स्मार्टवॉच को टाइटेनियम ग्रीन, चारकोल ब्लैक और ऑलिव ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

वनप्लस नॉर्च वॉच (OnePlus Nord Watch)

वनप्लस नॉर्ड वॉच को देश में 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वॉच को मिडनाइट ब्लू और डीप ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। वनप्लस वॉच में 3-axis एक्सीलेरोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में आराम से 10 दिन तक चल जाएगी। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है।

मैग्जिमा मैक्स प्रो रेप्टर(Maxima Max Pro Raptor)

जाने-पहचाने वॉच ब्रैंड मैग्जिमा पिछले कुछ समय से लगातार देश में किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने नई Max Pro Raptor से पर्दा उठाया है। इस स्मा4टवॉच में 1.39 इंच एचडी अल्ट्रा डिस्प्ले दी गई है जो 360×360 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। कंपनी का कहना कि सूरज की रोशनी में 650 निट्स ब्राइटनेस के साथ इस वॉच को रीड करना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

Maxima Max Pro Raptor में 200 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें इनबिल्ट एचडी स्पीकर और माइक मिलते हैं। यह वॉच हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है। यूजर्स 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड में से अपनी जरूरत के मुताबिक मोड चुन सकते हैं।

प्रोमेट एक्सवॉच-एस19 (Promate XWatch-S19)

हाल ही में लॉन्च हुई प्रोमेट एक्सवॉच-एस19 में 1.95 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इस वॉच को देश में 3,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस वॉच को ब्लैक और मिलिट्री ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। XWatch-S19 को ऐमजॉन इंडिया समेत बड़े रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है।

Promate XWatch-S19 स्मार्टवॉच को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 10-12 दिन तक चल जाएगी। इस वॉच का वजन 40 ग्राम है और यह डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस है। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह वॉच ब्लूटूथ 5.1 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। इस वॉच के साथ यूजर्स नोटिफिकेशन, कॉल और मैसेज कर सकते हैं।