अगर आप 8000 रुपये से कम दाम में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई विकल्प मिल जाएंगे। इस कैटिगिरी में आपको बड़ी बैटरी और डिस्प्ले साइज़ के साथ बेहतर कैमरे वाले फोन्स मिल सकते हैं। Samsung, Realme, Redmi जैसे कुछ नामी स्मार्टफोन निर्माता भी 8000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में हैंडसेट्स ऑफर करते हैं। आज हम आपको बताएंगे 8000 रुपये से कम में बेहतरीन कैमरा, डिजाइन, डिस्प्ले के साथ आने वाले टॉप-5 ब्रैंडेड फोन्स के बारे में…
Samsung Galaxy M02: 7,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम02 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 2 जीबी रैम वेरियंट आपको 7,499 रुपये में मिल जाएगा। हैंडसेट में 6.5 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक MT6739W प्रोसेसर है। सैमसंग गैलेक्सी एम02 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड कलर में लिया जा सकता है।
Infinix Smart 5: 7499 रुपये
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है यानी आप फुल सिंगल चार्ज में फोन को एक दिन तक चला पाएंगे। हैंडसेट में रियर पर 13 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। इनफिनिक्स का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 7 स्किन के साथ आता है। स्मार्ट 5 में 2 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Realme Narzo 50i: 7499 रुपये
रियलमी नार्ज़ो 50i स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में भी लिया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच आईपीएस-एलसीडी पैनल दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme Go UI के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi 9A :7999 रुपये
शाओमी रेडमी 9ए स्मार्टफोन में 6.53 इंच की स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा शाओमी के इस हैंडसेट को 3 जीबी या 4 जीबी रैम के साथ भी लिया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो रेडमी 9ए में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ MIUI 12 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट को कार्बन ग्रे, स्काई ब्लू और ओशन ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।
Tecno Spark 7T: 8499 रुपये
टेक्नो स्पार्क 7टी स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.52 इंच एचडी+ डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है। टेक्नो के इस फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।