अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Flipkart पर Realme और Infinix के स्मार्टफोन को सस्ते में लिया जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले और रियलमी सी30एस पर छूट दे रही है। इसके अलावा Realme C30s और Infinix Hot 12 Play को एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई (EMI) पर भी लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं इन बजट स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Hot 12 Play: 8,499 रुपये
इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। हैंडसेट को 527 रुपये हर महीने की डेबिट कार्ड ईएमआई पर लेने का मौका है। स्मार्टफोन को 7760 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ लिया जा सकता है।
इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोनमें 6.82 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ डेप्थ लेंस दिया गया है।
हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी मौजूद है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन T610 प्रोसेसर मिलता है।
Realme C30s: 7,499 रुपये
रियलमी सी30एस को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। फोन को 465 रुपये की डेबिट कार्ड ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। फोन पर 6,950 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ओप्पो के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो का यह फोन Unisoc SC9863A/unisoc SC9863A1 प्रोसेसर के साथ आता है।