गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे video editing ऐप्स की भरमार है जिसको आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं। उनमें गाने लगा सकते हैं, साथ ही शानदार ट्रांजिशन इफेक्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन वीडियो एडिटिंग एप्स को आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद छोटी सी सब्सक्रिप्शन की कीमत चुका कर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इन सभी वीडियो एडिटिंग एप्स का फ्री वर्जन भी उपलब्ध है लेकिन कुछ सब्सक्रिप्शन देने के बाद इन एप्लीकेशन के कई और ढेर सारे एडिटिंग टूल भी अनलॉक हो जाएंगे।

हम आपको ऐसे ही कुछ वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में इंफॉर्मेशन देंगे जिनके जरिए आप अपने एडवेंचर ट्रैवल, मेमोरी फंक्शन और सेलिब्रेशन से जुड़ी हुई वीडियोज को एक नए अंदाज में बना पाएंगे।

1. FilmoraGo

फिल्मोरा गो ऐंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध बेस्ट फ्री औ पावरफुल वीडियो एडिटर ऐप में से एक है। खास बात है कि फिल्मोरा गो के साथ वीडियो एडिट करने पर कोई वॉटरमार्क नहीं आता है। इसमें मौजूद कई सारे इफेक्ट्स और प्रीसेट्स के साथ बढ़िया वीडियो बनाए जा सकते हैं। ऐप से आसानी से वीडियो को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि पर भी शेयर किया जा सकता है।

प्ले स्टोर पर फिल्मोरा गो को 5 में से 4.6 रेटिंग मिली है। यूजर चाहे तो इन-ऐप परचेज के साथ नए फिल्टर व इफेक्ट्स यूज कर सकते हैं।

मुख्य फीचर्स
Insta और फेसबुक जैसी सोशल साइट से वीडियो इंपोर्ट
लाइसेंस सॉन्ग के साथ बड़ी लाइब्रेरी
वीडियो लिप सिंक पॉसिबल
स्क्वायर, सिनेमा जैसे कई डाइमेंशन में वीडियो बनाना संभव
एक ही वीडियो में मल्टीपल फास्ट या स्लो मोशन मोड
फिल्मोरा गो कई सारी इंटरनैशनल लैंग्वेज जैसे जर्मन, इटैलियन, तुर्किश, जापानीज़, कोरियन, रशियन, फ्रेंच आदि सपोर्ट करता है

2. KineMaster

काइनमास्टर एक शानदार ऐंड्रॉयड ऐप है। इसमें पावरफुल टूल हैं जिन्हें यूज करना आसान है। इस ऐप में 2500 से ज्यादा ट्रांजिशन, इफेक्ट्स, वीडियो, इमेज और ट्रांजिशन डाउनलोड के लिए अवेलेबल हैं। EQ presets, ducking और volume envelope tools काइनमास्टर को शानदार और पावरफुल बनाते हैं। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स वीडियो को 4K तक क्वालिटी में अनलिमिटेड एक्सपोर्ट की सुविधा पा सकते हैं।

काइनमास्टर को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.4 रेटिंग मिली है।

मुख्य फीचर्स
खूबसूरत वीडियो बनाने के लिए इनबिल्ट ग्राफिक्स, फॉन्ट्स, स्टिकर्स, ट्रांजिशन, क्लिप जैसे फीचर्स
Multiple layers of video, stickers, images, text, etc
इसमें वॉइस ओवर, वॉइस चार्जर, साउंड इफेक्ट्स, बैकग्राउंड म्यूजिक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं
blending mode के साथ क्रिएटिव वीडियो बनाने का मौका
YouTube, Facebook, Dropbox पर डायरेक्ट शेयर का ऑप्शन

3. InShot

InShot एक पावरफुल वीडियो ऐडिटिंग ऐप और मूवी मेकर है। इसमें trim & cut video/movie, stickers and glitch effects, blur background जैसे फीचर्स हैं। इसमें बेसिक लेकर पावरफुल वीडियो ऐडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं जिसके साथ यूजर्स अपनी क्रिएटिव स्किल टेस्ट कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से यूजर्स YouTube, Instagram, WhatsApp, Twitter जैसे प्लैटफॉर्म के लिए आसानी से वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

InShot को 5 में से 4.8 रेटिंग मिली है।

मुख्य फीचर्स
यह ऐप Video Splitter, Video Trimmer और Video Cutter जैसे ऑप्शन के साथ आता है।
दो अलग-अलग वीडियो से क्लिप लेकर मर्ज और जॉइन करने का ऑप्शन
Instagram, YouTube, TikTok आदि के लिए पावरफुल वीडियो एडिटर
ढेर सारे यूनिक फिल्टर और कलरफुल बैकग्राउंड
मल्टीपल formats/ratios सपोर्ट करता है

4. PowerDirector

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और शानदार वीडियो ऐडिटिंग ऐप है PowerDirector, इसकी हेल्प से यूजर्स 4K क्वॉलिटी में वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। मल्टी-टाइमलाइन फीचर्स के साथ वीडियो ऐडिटिंग का ऑप्शन इस ऐप में है। यूजर्स यूट्यूब, इंस्टा और फेसबुक पर वीडियो सीधे शेयर भी कर सकते हैं। ऐप में वीडियो enhance के लिए music, transitions, motion titles, effects, emojis, filters आदि ऐड किए जा सकते हैं।

PowerDirector को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.5 रेटिंग मिली है।

मुख्य फीचर्स
4K रेजॉलूशन तक क्वॉलिटी वाली वीडियो एक्सपोर्ट पॉसिबल
शेकी फुटेज को फिक्स करने के लिए Video Stabilizer
ग्रीन स्क्रीन बैकग्राउंड एडिट करने के लिए Chroma key
डबल एक्सपोजर इफेक्ट्स प्रोड्यूस करने के लिए ओवरले क्लिप
Multiple ब्लेंडिंग मोड और मल्टी-टाइमलाइन इंटरफेस