AC Safety Tips: गर्मी के इस मौसम में समूचे उत्तर भारत में लोग बेहाल हैं। तपती धूप के साथ पारा करीब 45 डिग्री के आसपास है। भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते आम लोग परेशान हैं। इस गर्मी में लोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे पंखे, कूलर और AC पर निर्भर रहते हैं ताकि उन्हें गर्मी के कहर से कुछ राहत मिल सके। और सबसे ज्यादा सुकून मिलता है एयर कंडीशनर से। कई बार गर्मियों के मौसम में एसी में ब्लास्ट होने की खबरें भी आती हैं। इसलिए जरूरी है कि एसी चलाते समय सावधानी बरते हैं। और लगातार लंबे समय तक AC चलाने से बचें और बीच-बीच में कुछ समय के लिए इसे टर्न ऑफ कर दें।

आज हम आपको बता रहे हैं कि एसी चलाते समय आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके अलावा टॉप-3 एयर कंडीशनर के बारे में भी जो 55 डिग्री की गर्मी में भी शानदार कूलिंग का दावा करते हैं।

मई-जून-जुलाई की गर्मी में AC को किस टेम्परेचर पर चलाना चाहिए? 99 प्रतिशत नहीं जानते होंगे

AC चलाते समय क्या-क्या सावधानी बरतें?

-एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर भीषण गर्मी पड़ रही है और लंबे समय तक एसी चलाना जरूरी है तो हर 2 घंटे में इसे 5-7 मिनट के लिए ऑफ कर दें।

-अगर कंप्रेसर ज्यादा गर्म हो या फिर ज्यादा शोर करे तो तुरंत मैकेनिक की सलाह लें।

-अगर कंप्रेसर किसी खुली जगह जैसे छत पर लगा है तो इसे किसी शेड से ढक दें।

-एसी ठीक तरह से काम करे, इसके लिए फिल्टर, फैन और सर्किट को समय-समय पर चेक करवाना जरूरी है।

बिजली बिल की नो टेंशन, जमकर चलाएं AC, जान लें ये छोटी मगर मोटी बातें, मिलेगी जबरदस्त ठंडक

AC में होने वाली दिक्कत को कैसे पहचानें

-अगर आपका एसी ठीक तरह से कूलिंग नहीं कर रहा है तो हो सकता है कि पंख में कोई खराबी हो या फिर कॉइल लीक हुई हो। गैस लीकेज की वजह से एसी की ठंडक कम हो जाती है।

-अगर एसी मोड काम नहीं कर रहे तो इसका मतलब है कि सेंसर में खराबी आई है।

-एसी बहुत ज्यादा हॉट हो रहा है तो समझ जाएं कि एयर सर्कुलेशन की दिक्कत है और गर्माहट को रिलीज होने के लिए ठीक तरह से स्पेस नहीं मिल रहा है।

-अगर आपको एसी में कम कूलिंग, पानी रिलीज ना होना और डिवाइस के ज्यादा गर्म होने जैसी दिक्कतें हो रही हैं तो तुरंत मैकेनिक को बुलाएं और चेक करें। इन समस्याओं को नजरअंदाज करने पर गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

55 डिग्री में शानदार कूलिंग करने का दावा करने वाले AC मॉडल्स

अगर आप गर्मियों में एसी खरीदने जा रहे हैं तो बाजार में मौजूद इन एसी मॉडल्स के बारे में विचार कर सकते हैं:

Carrier 2025 Model 6-in-1 Convertible Inverter AC (1.5 Ton, 3-Star)

वाई-फाई और Alexa सपोर्ट के साथ आने वाले कैरियर 2025 मॉडल से PM 2.5 filter के साथ क्लीन एयर मिलने का दावा है। इस एसी से 52 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर पर भी शानदार कूलिंग मिलने का दावा कंपनी ने किया है। इस एसी को बाजार से 38,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

LG 2025 Model AI Convertible Dual Inverter AC (1.5 Ton, 3-Star)

  1. 6-in-1 टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला एलजी का यह एसी मॉडल हाई टेम्परेचर पर भी असरदार कूलिंग करता है। डुअल इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले इस एसी को करीब 36,490 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।

IFB 2025 Model Silver Plus Series (1 Ton, 3-Star)

  1. 55 डिग्री तापमान पर भी IFB के इस एसी से शानदार कूलिंग मिलने का दावा किया गया है। Turbo Mode और Dual Cold Fin Technology के साथ आने वाले इस एसी को बाजार से करीब 29,300 रुपये में खरीदा जा सकता है।

AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
एनर्जी रेटिंग और इनवर्टर टेक्नोलॉजी
अलग-अलग मोड और सेंसर फीचर्स
साफ हवा के लिए फिल्टर टेक्नोलॉजी

वैसे तो भीषण गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल जरूरी है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल और लापरवाही के कारण यह डिवाइस खतरनाक हो सकती है। इसलिए AC का उचित रखरखाव, इस्तेमाल में सावधानी और समय-समय पर इसे टर्न ऑफ करना बहुत जरूरी है।