Best 200MP camera smartphones: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से ठहराव देखने को मिला है। 2023 में लॉन्च हुए अधिकतर फोन को पुरानी जेनरेशन डिवाइस के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। लेकिन कुछ स्मार्टफोन कंपनियां लगातार सभी डिवाइस में कैमरा क्वॉलिटी को बेहतर करने पर ध्यान दे रही हैं, फिर चाहें बजट हों या फ्लैगशिप फोन। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में है जो बढ़िया क्वॉलिटी और डिटेलिंग वाली फोटो क्लिक कर सके तो कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। अगर आप सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाला फोन लेना चाहते हैं तो Realme, Redmi, Samsung, Motorola जैसे ब्रैंड के कई फोन मिल जाएंगे।
Realme 11 Pro Plus
हाल ही में लॉन्च हुए Realme 11 Pro Plus में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। खास बात है कि बाजार में मौजूद 200 मेगापिक्सल कैमरा फोन में फिलहाल यह सबसे किफायती है।
रियलमी 11 प्रो प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट है। हैंडसेट में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है जो बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस ऑफर करती है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो इस सेगमेंट में कैमरे के मामले में दूसरे ऑप्शन को मात दे तो रियलमी का यह फोन एक पर्फेक्ट चॉइस है। हैंडसेट में वीगन लेदर बैक पैनल है जो इसकी खूबसूरती बढ़ाता है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 27,999 रुपये में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन पर कई बैंक ऑफर्स भी हैं।
Redmi Note 12 Pro Plus
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस कंपनी की नोट सीरीज का अब तक का सबसे महंगा फोन है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बेस वेरियंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
कैमरे की बात करें तो Redmi Note 12 Pro Plus में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। 200 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से दिन व रात में बेहतरीन तस्वीरें क्लिक होती हैं। नॉर्मल मोड में कैप्चर होने वाली सतस्वीरों में डिटेलिंग बढ़िया रहती है और Night Mode टर्न ऑन करने पर तस्वीरें और ज्यादा ब्राइट हो जाती हैं।
Xiaomi ने फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 स्किन दी है। हैंडसेट में दो ऐंड्रॉयड अपडेट देने का वादा कंपनी ने किया है। रेडमी नोट 12 प्रो प्लस एक अच्छा ऑप्शन है और इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है।
Motorola Edge 30 Ultra
मोटोरोला ने पिछले साल (2022) सितंबर में Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन पेश किया था। 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
रियर पर Motorola Edge 30 Ultra में 200 मेगापिक्सल Samsung HP1 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी है। दिन की रोशनी में 200 मेगापिक्सल के साथ बढ़िया डिटेलिंग वाली फोटो कैप्चर होती है।
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल कैमरे और नियर-स्टॉक ऐंड्रॉयड वर्जन के साथ एक अच्छा विकल्प है। ऐंड्रॉयड अपडेट के मामले में मोटो का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ लोगों को निराश कर सकता है। बात करें कीमत की तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट बिना किसी ऑफर 44,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S23 Ultra
सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन – Galaxy S23 Ultra बाजार में फिलहाल उपलब्ध सबसे पावरफुल और बेस्ट ऐंड्रॉयड फोन में से एक है। हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने फोन में 200MP ISOCELL HP2 सेंसर दिया है।
Galaxy S23 Ultra से रेगुलर मोड में ली जाने वाली फोटो शार्प और क्रिस्प रहती हैं। लेकिन कम रोशनी में ली गई फोटो की क्वलॉलिटी भी बढ़िया रहती है। फोन से हर तरह की लाइटिंग में ठीकठाक तस्वीरें कैद होती हैं। सैमसंग ने स्मार्टफोन में 4 साल तक ऐंड्रॉयड व 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। अगर बजट आपकी समस्या नहीं है तो आप फोटोग्राफी के लिए बेस्ट, सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को ले सकते हैं। इसका दाम 1,24,999 रुपये से शुरू होता है।