भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती Airtel ने मोबाइल इंटरनेट पैक्‍स में ज्‍यादा डाटा देने का ऑफर दिया है। रविवार को कंपनी ने कहा कि वह अपने कस्‍टमर्स को 3G और 4G डाटा के पहले के पैक्‍स में ज्‍यादा डाटा देगी, जिससे इस पैक्‍स पर 67 प्रतिशत ज्‍यादा फायदा मिलेगा। Airtel ने यह ऑफर Idea Cellular के इंटरनेट टैरिफ्स में कटौती करने के दो दिन बाद दिया है। इसे Reliance Jio के लॉन्‍च से पहले भारतीय टेलीकॉम मार्केट में टैरिफ वार की शुरुआत माना जा रहा है। अभी तक कंपनियों अपने प्रतिद्वंदियों के बराबर ही टैरिफ्स के दाम रखे हैं। लेकिन अब Jio की सेवाएं शुरू होने के पहले कंपनियां टैरिफ के दामों में कमी कर रही हैं।

Airtel अब अपने कस्‍टमर्स को पहले से मौजूद डाटा पैक्‍स में ज्‍यादा डाटा देगी। (Source: Airtel)

भारती एयरटेल के डायरेक्‍टर – ऑपरेशंस (इंडिया एंड साउथ एशिया) अजय पुरी ने इस मौके पर कहा, ”नए डाटा पैक्‍स ने देश में मोबाइल इंटरनेट को बूस्‍ट मिलेगा। जिस तरह से स्‍मार्टफोन और एयरटेल का डाटा नेटवर्क बढ़ रहा है, हमें भरोसा है कि ये पैक्‍स सबकी पहुंच में होंगे और नए यूजर्स को ऑनलाइन लेकर आएंगे।” हाल ही में भारती एयरटेज के चेयरमैन सुनील मित्‍तल को यह कहते हुए सुना गया था कि भारतीय टेलीकॉम सेक्‍टर में Reliance Jio की एंट्री टैरिफ्स में ‘भारी कमी’ लेकर आएगी। शुक्रवार को Reliance Industries Ltd ने कहा कि जियो के पास अपने नेटवर्क पर 1.5 मिलियन टेस्‍ट यूजर्स हैं और एवरेज डाटा खपत 26 जीबी प्रति माह को भी पार कर गया।