Tips and Tricks:स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने और मैसेज करने तक सीमित नहीं रह गया है। इसमें अब आप वीडियो गेम खेल सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं, यहां तक कि नेटफ्लिक्स और अमेजन वीडियो पर फिल्में और टीवी शोज देख सकते हैं। ऐसे में अगर फोन की बैटरी आपका साथ नहीं देती है तो परेशानी हो सकती है।

स्मार्टफोन की एक बैटरी पर बहुत लोड होता है। ऐसे में जरूरत होती है बैटरी पर आने वाले लोड को कम करने की। आज हम आपको ऐसे 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जो बैटरी सेविंग में मददगार साबित होंगे। साथ ही बैटरी सेविंग मोड करना भी इसमें शामिल है, जो बैटरी बैकअप इजाफा करने में मदद करता है। इन्हें भी पढ़ेंः जियो दे रहा है 7 रुपये में 2जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल

Tips and Tricks: लोकेशन सेवा को बंद कर दें

स्मार्टफोन की बैटरी पर लोड कम करने के लिए आप फोन के जीपीएस या लोकेशन को बंद कर सकते हैं, जो फीचर ऊपर की नोटिफिकेशन ट्रे बार में मिल जाएगा। अक्सर स्मार्टफोन की लोकेशन ऑन रहती है। अगर आप लोकेशन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद कर दें। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी ला रहा है सस्ता 5G फोन

Tips and Tricks: कौन से ऐप्स सबसे ज्यादा खा रहे हैं बैटरी

स्मार्टफोन में सभी ऐप ज्यादा बैटरी की खपत नहीं करते हैं लेकिन आप सेटिंग्स में मौजूद बैटरी के ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं कि फोन में सबसे ज्यादा बैटरी कौन सा एप इस्तेमाल करता है। ऐप्स की पहचान होने के बाद आप चाहें तो उसे बंद कर सकता हैं या फिर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः पोको एक्स 3 प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tips and Tricks: स्लीप टाइम को करें कम

स्मार्टफोन में कई यूजर्स स्क्रीन को देर तक ऑन करके रखते हैं, जो वैसे तो यह सुविधाजनक होता है, लेकिन इसमें बैटरी की खपत बहुत तेजी से होती है। अगर आपकी बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो आप स्क्रीन टाइम को कम कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और डिस्प्ले का चुनाव करें। इसके बाद वहां आपको स्लीप टाइम मिल जाएगा, जिसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक कम कर सकते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः वीवो ने लॉन्च किया नया फोन, जिसमें है स्ट्रांग बैटरी

Tips and Tricks:नोटिफिकेशन करें बंद

स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन के कारण भी बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप सिर्फ जरूरी ऐप्स के नोटिफिकेशन को ऑन करें और गैर जरूरी ऐप्स के नोटिफिकेशन बंद कर दें। नोटिफिकेशन बंद करने के लिए मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाएं और वहां नोटिफिकेशन में जाकर उन्हें बंद कर सकते हैं या कस्टमाइज कर सकते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः शाओमी ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला फोन

Tips and Tricks:बैटरी सेवर मोड

स्मार्टफोन में एक बैटरी सेवर मोड होता है, जो स्मार्टफोन की बैटरी 10 या 15 प्रतिशत पर आने के बाद खुद ब खुद ऑन हो जाता है। लेकिन आप चाहें तो इस प्रतिशत को बढ़ा और घटा भी सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और बैटरी सेवर पर क्लिक करें। इसके बाद आप उसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।