Mahila Samman Savings Scheme 2023: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफकेट (MSSC) अकाउंट खोलने की सुविधा अब बैंकों में भी मिलनी शुरू हो गई है। अभी तक इस स्कीम के लिए सिर्फ पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोला जा रहा था। लेकिन अब Bank of India (BoI) देश का पहला बैंक बन गया है जो देशभर में अपनी सभी ब्रांच पर Mahila Samman Savings Certificate के लिए अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है। आज (4 जुलाई) को बैंक ऑफ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट 2023 लॉन्च कर दिया। इस स्कीम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2023 को अपने बजट भाषण में लॉन्च किया था।

क्या है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट?

इस स्कीम के तहत लड़कियां और महिलाएं महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफेकट (Mahila Samman Savings Certificate) या किसी नाबालिग लड़की के गार्डियन (अभिभावक) उनकी ओर से अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम के लिए न्यूनतम निवेश 1000 रुपये जबकि अधिकतम लिमिट 2,00,000 रुपये है। कोई भी इंडिविजुअल तीन महीने के अंतराल पर मल्टीपल अकाउंट खोल सकता है। लेकिन इसके लिए निवेश की कैपिंग 2,00,000 रुपये है।

नहीं कटेगा TDS

प्रेस रिलीज में ‘बैंक ऑफ इंडिया’ ने कहा है कि इस स्कीम के तहत डिपॉजिट पर सालाना 7.5 फीसदी की आकर्षक ब्याज दर मिलेगी। यह ब्याज हर तिमाही पर कंपाउंड होगा और अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। Mahila Samman Savings Certificate (महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट) के तहत होने वाली कमाई मौजूदा इनकम टैक्स प्रावधान के तहत टैक्सेबल है। हालांकि, इस स्कीम के तहत TDS (Tax Deducted at Source) नहीं काटा जाएगा।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत अकाउंट खुलने के दो साल के बाद मैच्योर होगा। इस स्कीम के तहत 31 मार्च 2025 तक अकाउंट खोला जा सकता है। इस स्कीम में नोमिनेशन की भी सुविधा मिलती है।

प्रीमैच्योर क्लोजर

अकाउंट होल्डर की मृत्यु के समय अकाउंट का प्रीमैच्योर क्लोजर कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रीमैच्योर क्लोजर के लिए अत्यधिक सहानुभूति आधार जैसे अकाउंट होल्डर को जानलेवा बीमारी या फिर अभिभावक की मृत्यु जैसे कारण होना जरूरी हैं, जिनके चलते अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट मेन्टेन ना कर सके। इन कंडीशन में प्रीमैच्योर क्लेजर होने की स्थति में प्रिंसिपल अमाउंट पर स्कीम में मिलने वाला 7.5 फीसदी ब्याज देय होगा।

इसके अलावा अकाउंट को इमरजेंसी में ग्राहक की रिक्वेस्ट पर भी क्लोज किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अकाउंट खोलने के 6 महीने बाद 2 प्रतिशत पेनल्टी लगेगी जबकि ब्याज दर 5.5 प्रतिशत ही लागू होगा। अकाउंट होल्डर चाहें तो अकाउंट खोलने के 1 साल बाद 40 प्रतिशत तक बैलेंस का पार्शियल विड्रॉल भी कर सकते हैं।

अभी तक सिर्फ पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ही महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) के लिए अकाउंट खोले जा रहे थे। लेकिन अब सरकार ने 27 जून 2023 को जारी हुई गजट नोटिफिकेशन के जरिए बैंकों को भी इस स्कीम के लिए अनुमति दे दी है। इस स्कीम को रोल आउट करने वाला Bank of India पहला बैंक है।