भारतीय बाजार में इन दिनों कई स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हुए हैं तो कई पुराने स्‍मार्टफोन के दाम में कटौती भी हुई है। फ्लिपकार्ट पर Oppo, Realme, Samsung और Redmi जैसे फोन पर डिस्‍काउंट ऑफर्स चल रहा है। यहां कुछ ऐसे स्‍मार्टफोन के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो 5000mAh या उससे अधिक की बैटरी और 50MP कैमरा की पेशकश करते हैं। साथ ही इनकी कीमत भी 10 से 15 हजार के आसपास है।

OPPO K10 पर ऑफर्स
कंपनी ने अपने इस फोन को हाल ही में पेश किया है। OPPO K10 फोन में 5000 mAh लिथियम आयन बैटरी के साथ 33W का सुपर फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही 6.59 इंच का फुलHD+ डिस्‍प्‍ले मिलता है। रियर में 50MP + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्‍फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके 6 GB RAM और 128 GB स्‍टोरेज वेरिएंट के लिए 14,990 रुपये है। जिसे आप Bank Of Baroda के क्रेडिट कार्ड यूज कर 1000 का तुरंत डिस्‍काउंट पा सकते हैं।

Realme 8
इस स्‍मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप और 5000 mAh की बैटरी के साथ MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलता है। इसके 4 GB RAM और 128 GB ROM वाले वेरिएंट को आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 3250 रुपये का एडिशनल ऑफर बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड यूज करने पर दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा।

REDMI 10 के 6 GB RAM व 128 GB स्‍टोरेज वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसपर आपको ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 1000 रुपये का तुरंत डिस्‍काउंट मिलता है। इसके साथ ही 5% का कैशबैक एक्सिस बैंक कार्ड पर दिया जाता है। वहीं स्‍पेशल प्राइज पर 4000 रुपये ऑफ दिया जाता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले, 6000 mAh की बैटरी और 50MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया जाता है।

SAMSUNG Galaxy F12 को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जिसपर डेबिट और क्रेडिट यूज करने पर 1000 रुपये की छूट दी जाती है। वहीं Axis Bank के क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा। इस फोन में 48MP + 5MP + 2MP + 2MP कैमरा, 6000 mAh की बैटरी और 6.51 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले दिया जाता है।