Asus ने अपना नया लैपटॉप ज़ेनबुक प्रो 17 आखिरकार बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध करा दिया है। Asus Zenbook Pro 17 का ऐलान इसी साल मई में किया गया था। अब कंपनी ने आसुस ज़ेनबुक प्रो 17 को अमेरिका में रिलीज कर दिया है और जल्द ही इसे खरीदा जा सकेगा। आसुस का यह लैपटॉप 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। आपको बताते हैं नए आसुस ज़ेनबुक प्रो 17 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Asus Zenbook Pro 17 price

आसुस ज़ेनबुक प्रो 17 की कीमत अमेरिका में 999 डॉलर (करीब 81,000 रुपये) है। अभी तक आसुस ने इस लैपटॉप की पहली सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, लैपटॉप को जल्द ही आसुस के ऑनलाइन स्टोर और ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Asus Zenbook Pro 17 specifications

आसुस ज़ेनबुक प्रो 17 में 17.3 इंच WQHD (2,560×1,440 पिक्सल) आईपीएस लेवल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 6000 सीरीज प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce RTX 3050 (4GB) कार्ड मिलता है। इसके अलावा लैपटॉप में इंटिग्रेटेड AMD Radeon R7 Graphics भी है।

Zenbook Pro 17 लैपटॉप में 32 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में एक एक्स्ट्रा M.2 PCIe 4×4 स्टोरेज एक्सपेंशन स्लॉट भी मिलता है। आसुस का यह लैपटॉप एक फुल-एचडी वेबकैम और हार्मन कार्डन ऑडियो वाले स्टीरियो स्पकीर्स के साथ आता है। लैपटॉप में बैकलिट Asus ErgoSense कीबोर्ड और टचपैड दिया गया है।

गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को ऑप्टिम टेम्परेचर पर रखने के लिए Asus IceCool Plus थर्मल कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। आसुस ज़ेनबुक प्रो 17 में ड्यूल-फैन सिस्टम है जो ड्यूल हीट पाइप के साथ आता है ताकि कूलिंग बढ़ सके। इस लैपटॉप के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। लैपटॉप में ErgoLift हिंज है जो 180-डिग्री मूवमेंट ऑफर करती है। इस लैपटॉप में 76Wh की बैटरी दी गई है जिसके 14 घंटे तक का बैकअप देने का दावा किया गया है।