Asus ROG Phone 3, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus आज भारत में अपने latest smartphone असूस रोग फोन 3 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की कैसे आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे और फोन से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स के बारे में बताएंगे।

Non Chinese Smartphone: Asus ROG Phone 3 Specifications (उम्मीद)

असूस रोग फोन 3 में 6.59 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (1080 x 2340 पिक्सल), आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिल सकती है।

ये बात तो कंफर्म हो चुकी है की फोन स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा।

फोन के तीन रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट उतारे जा सकते हैं, 8 जीबी रैम, 12 जीबी रैम और 16 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज। फोन में जान फूंकने के लिए 6000 mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है।

Asus ROG Phone 3 Camera (उम्मीद)

असूस रोग फोन 3 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है और इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है।

Asus ROG Phone 3 Live Streaming

असूस रोग फोन 3 का लॉन्च इवेंट रात 8:15 बजे शुरू होगा। आप भी घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें की इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Asus India के आधिकारिक Youtube चैनल पर होगी।

Flipkart पर आगामी Asus Smartphone के लिए एक पेज़ भी तैयार किया गया है जो इस बात का संकेत दे रहा है की लॉन्च के बाद फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। नोटिफाई मी बटन दिया गया है जिसका प्रेस कर आप फोन से जुड़े सभी अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं।

Samsung Days Sale का आज आखिरी दिन, इस दमदार स्मार्टफोन पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक का डिस्काउंट

1000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy A21s का ये वेरिएंट, अब इतने में खरीदें