अभिलाषा सिंह
सड़क पर दोपहिया वाहन सवारों की सुरक्षा के लिए तकनीक भी रोज नया आसमान छू रही है। निकट भविष्य में ऐसे हेल्मेट उपलब्ध होंगे जो बाइक सवार की आवाज पर काम करेंगे और पीछे का दृश्य भी उसमें देख पाएंगे। सिंगापुर की कंपनी Whyre ने Argon Transform नाम की एक डिवाइस से पर्दा उठाया है। सिंगापुर में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2019 में इस डिवाइस के साथ हेड अप डिस्प्ले हेल्मेट पेश किया गया। Argon Transform डिवाइस पूरे चेहरे वाले हेल्मेट के साथ काम कर सकती है। एक रियर कैमरा हेल्मेट के पिछले हिस्से में और सामने एक ऑगमेंटेड विजन सिस्टम लगा दिया जाता है। एक रिमोट बटन मोटरसाइकिल के हैंडलबार पर लगा दिया जाता है। एकबार सेटअप लगाने के बाद स्मार्टफोन के जरिये आर्गन ट्रांसफॉर्म से इसे कनेक्ट कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आर्गन ट्रांसफॉर्म एक बिल्ट-इन जीपीएस के साथ आता है जो विजर में नेविगेशनल निर्देशों को प्रदर्शित करने में मदद करता है और बाइक सवार को नीचे फोन में नहीं देखना पड़ता है।
कंपनी डिवाइस का एक सरल वर्जन भी लॉन्च करेगी जो नेविगेशन के लिए एरो और नंबर्स का इस्तेमाल करेगी। डिवाइस की अन्य विशेषताओं में म्यूजिक प्लेबैक, 180-डिग्री रियर कैमरा, ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग और टूरिंग मोड के लिए फोटो लॉग बनाने की क्षमता आदी हैं। इसका फ्रंट कैमरा स्वचालित रूप से तस्वीरें ले सकता है। मार्च में सभी के लिए यह डिवाइस उपलब्ध हो सकती है और डिवाइस की अनुमानित कीमत करीब 48 हजार रुपये आंकी जा रही है।
बता दें कि हेलमेट लगाकर चलना न सिर्फ आपको महफूज करता है बल्कि यातायात नियमों के पालन के लिए भी यह बेहद जरूरी है। सरकारें और कई एनजीओ लगातार यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक करती रहती हैं लेकिन बड़े शहरों में भी अक्सर लोगों को हेल्मेट के बिना बाइक चलाते हुए देखा जाता है। हेल्मेट की अपनी उपयोगिता है और अब खास डिवाइस के आने के बाद निश्चित तौर पर बाइक सवारों में इसका क्रेज बढ़ेगा।