टेस्ला मोटर्स के सीईओ और दुनिया के अरबपतियों में सबसे आगे गिने जाने वाले Elon Musk के बारे में एक ऑनलाइन ऑडिटिंग टूल ने दावा किया है कि मस्क के आधा से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स फर्जी हैं। यह खबर ऐसे समय पर सामने आई है, जब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट को एलन मस्क ने 100 फीसद हिस्सेदारी के साथ खरीद लिया है।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं। वर्तमान में टेस्ला के सीईओ के ट्विटर पर 90 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में ऑनलाइन ऑडिटिंग टूल स्पार्कटोरो पर ऑडिट किए गए परिणामों से जानकारी मिली है कि मस्क के 53.3 प्रतिशत फॉलोअर्स नकली हैं, जिसका अर्थ है कि वे या तो स्पैम खाते हैं या अब वे सक्रिय नहीं हैं।
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टूल को कोई भी ट्विटर यूजर्स जांच करने के लिए एक्सेस कर सकता है। हालाकि SparkToro द्वारा बताए गए परिणामों को बिल्कुल सही नहीं कहा जा सकता है।

स्पार्कटोरो ने द इंडिपेंडेंट को जानकारी देते हुए कहा कि यह ऑडिट एलोन मस्क के फॉलो करने वाले सबसे हाल के 100,000 खातों से 2,000 खातों को लेकर विश्लेषण किया गया है। इसके बाद स्पैम / बॉट / निम्न गुणवत्ता वाले खातों से संबंधित 25+ कारकों की जांच की गई है। स्पार्कटोरो ने आगे जानकारी दी कि एलनमस्क के समान आकार वाले खातों में 41% नकली अनुयायियों का औसत है।
गौरतलब है कि ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले मस्क ने कहा था कि स्पैम और फेक खातों को बंद करने को कहा था। टेस्ला प्रमुख ने 21 अप्रैल को ट्वीट किया था कि अगर हमारी ट्विटर की खरीदारी होती है, तो स्पैम बॉट्स खत्म या कम करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि फोर्ब्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति 268 अरब डॉलर है।