More Apple stores coming to India: ऐप्पल ने पिछले साल यानी 2023 में अपने दो फ्लैगशिप स्टोर भारत में खोले थे। इन Apple Store को मिली जबरदस्त कामयाबी के बाद अब क्यूपर्टिनो की यह कंपनी नए रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। कंपनी आने वाले समय में बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली-NCR और मुंबई में नए स्टोर खोल सकती है। ऐप्पल ने यह ऐलान किया है कि ‘अब पूरी आईफोन 16 सीरीज भारत में ही मैन्युफैक्चर की जाएगी, इनमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है।’
ऐप्पल रिटेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डिएड्रे ओ’ब्रायन ने कहा, ‘हम अपनी टीम बनाने के लिए रोमांचित हैं और हम भारत में और ज्यादा स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि हम इस देश भर में अपने ग्राहकों की क्रिएटिविटी और पैशन (जुनून) से प्रेरित हैं। हम उन्हें अपने शानदार प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को डिस्कवर व खरीदारी करने के लिए और मौके मिलने का इंतजार नहीं कर सकते।’
बता दें कि ऐप्पल ने साल 2023 में मुंबई के BKC में अपना पहला स्टोर खोला था। इसके बाद दिल्ली के साकेत में एक दिन बाद दूसरा ऐप्पल स्टोर खुला। ओ’ब्रायन ने आगे कहा, ‘ऐप्पल के मैजिक को एक्सपीरियंस करने के लिए हमारे स्टोर्स एक शानदार जगह हैं और भारत में हमारे ग्राहकों के साथ कनेक्शन मजबूत करने के लिए ऐप्पल स्टोर शानदार रहे हैं।’ फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हैं कि भारत में कब और कहां नए ऐप्पल स्टोर खोले जाएंगे।