iPhone 14 Series लॉन्च के साथ ही 7 सितंबर को आयोजित हुए Far Out इवेंट में ऐप्पल ने नई ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स प्रो से भी पर्दा उठाया। टेक दिग्गज ने Watch Series 8, AirPods Pro 2nd Gen और ब्रैंड न्यू Apple Watch Ultra को इवेंट में लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही 2nd Gen AirPods Pro भी इस इवेंट में पेश किए गए। आपको बताते हैं ऐप्पल के इन सभी नए प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Apple Watch Series 8, Watch SE Price in india

ऐप्पल वॉच सीरीज 8 की बात करें तो इसकी कीमत देश में 45,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि ऐप्पल वॉच एसई की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है। भारत, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, जापान, UAE और 40 दूसरे देशो में ऐप्पल वॉच सीरीज 8 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ऐप्पल वॉच सीरीज 8 और SE की बिक्री 16 सितंबर, शुक्रवार से शुरू होगी।

Apple Watch Ultra Price in india

बात करें नई ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की तो भारत में की कीमत 89,900 रुपये है। यह स्मार्टवॉच भी भारत सहित अन्य देशों में 23 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Apple AirPods Pro Price

AirPods Pro (2nd Gen) की कीमत भारत में 26,900 रुपये है। और यह भारत सहित दूसरे 50 देशों में 9 सितंबर से प्री-बुक किया जा सकता है। इन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी। एयरपॉड्स (3rd Gen) अब लाइटनिंग चार्जिंग के साथ 19,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Apple Watch Ultra specifications

ऐप्पल के मुताबिक, नई ऐप्पल वॉच अल्ट्रा में 49mm रेटिना डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में टाइटेनियम बॉडी दी गई है। नई ऐप्पल वॉच में एक नया Wayfinder वॉच फेस मिलता है जिसे खासतौर पर स्मार्टवॉच की बड़ी सैफायर क्रिस्टल डिस्प्ले के लिए डिजाइन किया गया है। इस वॉच में एक नया ऐक्शन बटन है जिसे अलग-अलग फीचर इनेबल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में तीन माइक्रोफोन हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-फ्रीक्वेंसी सपोर्ट भी मिलता है। ऐप्पल का दावा है कि अब तक आई किसी भी ऐप्पल वॉच से बेहतर और सटीक GPS फंक्शन नई ऐप्पल वॉच अल्ट्रा में मिलेगा।

ऐप्पल वॉच अल्ट्रा में नया एक्शन बटन है। यूजर्स अपने वर्कआउट जल्दी शुरू कर सकते हैं या फिर नए Compass Waypoint, Backtrack पर स्विच कर सकते हैं। ऐप्पल वॉच अल्ट्रा से सामान्य इस्तेमाल के साथ 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा ऐप्पल ने किया है। वहीं कंपनी ने एक नई लो-पावर सटिंग भी दी है जिसके साथ वॉच से 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने की बात कही गई है। ऐप्पल वॉच अल्ट्रा वॉटरप्रूफ है और 100 मीटर तक गहरे पानी में भी खराब नहीं होगी। यह EN 13319 रेटिंग के साथ आती है।

Apple Watch Series 8 specifications

ऐप्पल वॉच सीरीज 8 में जीपीएस और सेल्युलर ऑप्शन मिलते हैं। वॉच सीरीज 7 की तरह ही लेटेस्ट स्मार्टवॉच में always-on display (AoD) फीचर दिया गया है। नई वॉच पहले से बड़ी डिस्प्ले और अपडेटेड डिजाइन के साथ आती है। ऐप्पल वॉच सीरीज 8 में नया टेम्परेचर सेंसर दिया गया है।

वॉच सीरीज 7 की तरह ही नई स्मार्टवॉच सीरीज में ऐप्पल ने नए हेल्थ और फिटनेस फीचर दिए हैं। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (Spo2) ट्रैकिंग फीचर है जो बिल्ट-इन ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ काम करता है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग,atrial fibrillation (AFib) डिटेक्शन और इलेक्ट्रोकार्डिगोग्राम (ECG) मॉनिटरिंग फीचर भी हैं।

टेक दिग्गज ऐप्पल का दावा है कि ऐप्पल वॉच सीरीज 8 में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। नई स्मार्टवॉच में लो पावर मोड भी है जिसे ऑन करने पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ, फुल चार्ज में मिल जाएगी। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Apple Watch SE (2nd Generation) specifications

ऐप्पल वॉच एसई (2nd Generation) में रेटिना OLED डिस्प्ले दी गई है जो 2020 में आई ऐप्प वॉच एसई से 30 प्रतिशत ज्यादा बड़ी है। नई स्मार्टवॉच में फास्ट S8 प्रोसेसर दिया गया है जिसे लेकर ऐप्पल का दावा है कि यह पुराने मॉडल वाले S5 चिपसेट से 20 प्रतिशत ज्यादा तेज है।

ऐप्पल के मुताबि, नई ऐप्पल वॉच एसई (2nd Generation) में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए है। इनमें ECG और बल्ड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग शामिल है। इसके अलावा यह वॉच Crash Detection (क्रैश डिटेक्शन) फीचर भी ऑफर करती है। नई ऐप्पल वॉच एसई में सेल्युलर कनेक्टिविटी मिलती है। यानी यूजर्स कंपनी के फैमिली सेटअप फीचर के साथ स्मार्टवॉच को सेटअप कर पाएंगे। इसके अलावा वॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS फीचर भी दिया गया है। नई ऐप्पल वॉच एसई 50 मीटर तक गहरे पानी में खराब नहीं होगी और वॉटर रेजिस्टेंट है।

Apple AirPods Pro 2nd Generations

AirPods Pro (2nd Generation) Specifications

AirPods Pro (2nd Gen) में कंपनी ने नई H2 चिप दी है और यह लाइटवेट व कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ आते हैं। ऐप्पल ने नए एयरपॉड्स प्रो में बेहतर ट्रांसपेरेंसी मोड मिलने का दावा किया है। H2 चिप के साथ ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग इनेबल होती है जिससे आसपास का शोर कम होता है।

नए एयरपॉड्स प्रो में ऐप्पल ने टच कंट्रोल दिया है। यूजर्स टच कंट्रोल के साथ स्वाइप अप या डाउन करके वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं या फिर म्यूजिक चेंज करना, फोन कॉल का जवाब देने जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा Hey Siri के साथ भी रिक्वेस्ट की जा सकती है।

AirPods Pro से पहली जेनरेशन वाले एयरपॉड्स प्रो की तुलना में डेढ़ घंटे ज्यादा प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ इनसे 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा। नए एयरपॉड्स प्रो को अब ऐप्पल वॉच चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा MagSafe charger, Qi-certified charging mat या Lightning cable के साथ भी इन्हें चार्ज किया जा सकता है।