Apple वॉच अपने आप में स्मार्टवॉच कैटेगरी में नए बेंचमार्क सेट करने के लिए जानी जाती है। ये स्मार्टवॉच केवल हेल्थ ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और नोटिफिकेशन रिप्लाई जैसी फीचर्स ही नहीं मिलते बल्कि इससे कहीं ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं। कई बार ऐसा हुआ है जब Apple वॉच ने ह्रदय की असामान्य धड़कन, हाई ब्लड प्रेशर या अनियमित सांस लेने के पैटर्न के बारे में समय रहते यूजर्स को चेतावनी देकर उनकी जान बचाई है। इन शुरुआती अलर्ट्स की वजह से लोग तुरंत मेडिकल सहायता ले सके और गंभीर स्थिति से बच गए।
हाल ही में मध्य प्रदेश के रहने वाले चावल के कारोबारी 26 वर्षीय साहिल ने अपनी जिंदगी बचाने के लिए Apple Watch Series 9 का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि पिछले बुधवार दोपहर जब वह युवा अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे तभी उनकी स्मार्टवॉच ने उन्हें असामान्य रूप से तेज़ दिल की धड़कन के बारे में अलर्ट किया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे उनकी स्मार्टवॉच ने समय रहते उन्हें सचेत किया और मेडिकल मदद लेने के लिए अलर्ट किया जिससे उसकी जान बच सकी।
आखिर कैसे चला पूरे मामले का पता?
साहिल ने बताया कि वह जबलपुर में थे और दोपहर को एक जरूरी बिजनेस मीटिंग में शामिल होना था, तब यह पूरी घटना घटी। मीटिंग खत्म करने के बाद उन्होंने फिल्म देखने का प्लान बनाया लेकिन जैसे ही वह थिएटर से बाहर निकलने लगे। उनकी स्मार्टवॉच ने हाई हार्ट रेट का अलर्ट दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत घड़ी पर ही ECG लिया।
Aadhaar Card Update: एक नवंबर से लागू हुए आधार से जुड़े तीन नए नियम, तुरंत जान लें इनके बारे में
उन्होंने बताया, “मैं मेडिकल प्रोफेशनल नहीं हूं, इसलिए मुझे ECG पढ़ना नहीं आता था तो मैंने वह रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाई।” जब ECG रिपोर्ट में कुछ बड़ा नहीं दिखा तो डॉक्टर ने उन्हें वास्तविक ECG टेस्ट कराने की सलाह दी।
उन्होंने बताया, “बाद में डॉक्टर ने कहा कि मुझे ब्लड प्रेशर भी चेक कराना चाहिए क्योंकि वॉच में यह फीचर नहीं है। जब डॉक्टर ने मापा तो मेरा ब्लड प्रेशर 180/120 निकला।” ब्लड प्रेशर के अलावा साहिल की पल्स रेट भी बहुत ज्यादा हाई थी। डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने को कहा।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका ट्रोपोनिन टेस्ट (Troponin Test) किया गया जिसकी रिपोर्ट सामान्य सीमा आई। साहिल ने स्वीकार किया कि यह समस्या काम के दबाव की वजह से हुई थी। उन्होंने कहा, “मैं खुद पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल रहा था। मार्च से लगातार ट्रैवल कर रहा था और सिर्फ जंक फूड ही खा रहा था।”
कारोबारी साहिल की शादी को अभी सिर्फ एक महीना ही हुआ था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उनके परिवार ने राहत की सांस ली और Apple Watch के प्रति आभार व्यक्त किया।
जब उनसे पूछा गया कि वे उन लोगों से क्या कहना चाहेंगे जो स्मार्टवॉच को सिर्फ एक गैजेट मानते हैं तो साहिल ने कहा कि वे हर किसी को स्मार्टवॉच खरीदने की सलाह देंगे। उन्होंने कहा, “मेरी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं है लेकिन मेरे पिता को दिल की समस्या रही है और मेरे दादा को भी। ऐसे में जब आपको पहले से फैमिली हिस्ट्री पता हो तो आपके पास हमेशा ऐसी वॉच होनी चाहिए जो आपके स्वास्थ्य पर नज़र रख सके।”
आखिर में साहिल ने आज के समय में स्वस्थ रहने के तीन सबसे ज़रूरी मंत्र भी बताए, संतुलित आहार (Proper Diet), पर्याप्त नींद (Proper Sleep) और स्ट्रेस मैनेजमेंट। उन्होंने कहा, “सिर्फ ये तीन चीजें ही आपको स्वस्थ रख सकती हैं।” और साथ ही यह भी बताया कि वे जल्द ही अपने पूरे परिवार के लिए Apple Watch Ultra 3 खरीदने की योजना बना रहे हैं।
