Apple Retail Store Opens in Delhi: मुंबई में देश का पहला ऐप्पल रिटेल स्टोर खोलने के बाद टेक दिग्गज ने राजधानी दिल्ली में भी आखिरकार अपने स्टोर की ओपनिंग कर दी। क्यूपर्टिनो की कंपनी ऐप्पल का भारत में यह दूसरा रिटेल स्टोर है। ऐप्पल के सीईओ Tim Cook (टिम कुक) खुद ऐप्पल रिटेल स्टोर पहुंचे और वहां उन्होंने ग्राहकों का वेलकम किया। स्टोर खुलने से पहले ही ऐप्पल फैंस की लंबी लाइनें स्टोर के बाहर देखी गईं।
ऐप्पल ने दिल्ली के सिलेक्टसिटी वॉक मॉल में अपना दूसरा रिटेल स्टोर खोला है। गुरुवार (20 अप्रैल 2023) को सुबह 10 बजे ऐप्पल के सीईओ टिम कुक खुद स्टोर पहुंचे। यहां मौजूद ऐप्पल फैंस के वेलकम औरअभिवादन के साथ ही उन्होंने स्टोर का उद्घाटन किया।
दिल्ली में खुले ऐप्पल स्टोर में कुल 70 कर्मचारी हैं। ये सभी कर्मचारी 15 भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। समानता के लिए ऐप्पल की प्रतिबद्धिता के चलते इस स्टोर में 50 प्रतिशत स्टाफ महिला हैं।

— ANI (@ANI)