Apple Store in Noida: भारत में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए टेक कंपनी ऐप्पल देश में अपना पांचवा स्टोर खोलने जा रही है। क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी का उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुला स्टोर आज से आम ग्राहकों के लिए खुल जाएगा। Apple Noida स्टोर DLF Mall of India में है। इससे पहले कंपनी दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में अपने रिटेल स्टोर खोल चुकी है।

Apple ने अपने बयान में कहा, “यह उद्घाटन भारत में Apple के जारी रिटेल एक्सपेंशन में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नोएडा के ग्राहक यहां Apple प्रोडक्ट्स को देखने, खरीदने और Apple की बेहतरीन सर्विसेज को सीधे एक्सपीरियंस करने का ऑफर देता है।” iPhone निर्माता ने आगे बताया कि उसके नोएडा स्टोर की बैरिकेड में भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों का डिज़ाइन शामिल है। Apple ने इसे “गौरव और रचनात्मकता का एक प्रतीक” कहा।

कितना है ऐप्पल स्टोर का किराया

CRE मैट्रिक्स द्वारा जांचे गए और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सब-लीज़ दस्तावेज़ों से पता चलता है कि Apple ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में लगभग 8,240 वर्ग फुट का ग्राउंड-फ्लोर स्पेस हासिल किया है। यह क्षेत्र छह यूनिटों से मिलकर बना है। इन्हें मिलाकर कंपनी ने नया Apple Store तैयार किया है।

लीज़ 11 साल के लिए साइन की गई है। और पहले साल Apple को कोई किराया नहीं देना होगा। दूसरे साल से किराया ₹263.15 प्रति वर्ग फुट होगा जो हर महीने लगभग 45.3 लाख रुपये और सालाना लगभग 5.4 करोड़ रुपये के बराबर है।

लीज़ की पूरी अवधि के दौरान तय किराए में होने वाली बढ़ोत्तरी को छोड़कर, Apple का कुल किराया खर्च लगभग ₹65 करोड़ होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, समझौते में एक स्टैंडर्ड शर्त शामिल है जिसके तहत हर तीन साल में किराये में 15% की बढ़ोतरी की जाती है। Apple ने इस लीज़ को इस साल 25 फरवरी को फाइनल किया था।

ग्राहक नोएडा के नए Apple स्टोर में iPhone 17 सीरीज़ समेत लेटेस्ट प्रोडक्ट लाइनअप एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इसके अलावा M5-पावर्ड iPad Pro और 14-इंच MacBook Pro भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ग्राहक नई सुविधाओं को आज़मा पाएंगे और विशेषज्ञों, क्रिएटिव्स तथा बिज़नेस टीमों से एक्सपर्ट सहायता पा सकेंगे।