ऐप्पल ने अपने 14-इंच MacBook Pro का एक नया अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी का नया M5 चिप दिया गया है। ऐप्पल सिलिकॉन की इस लेटेस्ट जेनरेशन के साथ कंपनी ने एआई परफॉर्मेंस में बड़े सुधार का वादा किया है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें थी कि ऐपपल M5 चिप वाले MacBook Pro के बेस वेरियंट को लॉन्च कर सकती है और वही हुआ।

M5 चिप में नेक्स्ट-जनरेशन GPU दिया गया है जिसके हर कोर में एक न्यूरल एक्सेलेरेटर शामिल है। यह पिछले M4 चिप की तुलना में एआई परफॉर्मेंस को 3.5 गुना और ग्राफिक्स को 1.6 गुना तेज बनाता है। ऐप्पल ने इसके साथ ही M5 चिप पावर्ड iPad Pro और Vision Pro हेडसेट के अपडेटेड वर्ज़न भी लॉन्च किए हैं।

AI छीन रहा जॉब्स! Amazon में हजारों कर्मचारियों की नौकरियों पर बड़ा संकट, कौन बचेगा और कौन जाएगा?

गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल ने अपने iPhone 17 लॉन्च इवेंट के करीब एक महीने बाद ये नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।

M5 चिप के साथ आने वाले MacBook Pro को स्पेस ब्लैक और सिल्वर कलर के साथ उपलब्ध कराया गया है। लैपटॉप की कीमत छात्रों के लिए 1,59,900 रुपये है जबकि आम ग्राहकों के लिए कीमत 1,69,000 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस की बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है जबकि प्री-ऑर्डर्स आज से शुरू हो गए हैं।

iPhone पर मिल रही अनोखी डील, ऐमजॉन पर बराबर दाम पर मिल रहे आईफोन 15 और आईफोन 13, जानें किसे खरीदें

बता दें कि ऐप्पल मैकबुक प्रो कॉलेज के छात्रों, कॉन्टेनट क्रिएटर्स और कॉरपोरेट वर्कर्स में काफी पॉप्युलर है। यह लैपटॉप Liquid Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 12MP सेंटर स्टेज कैमरा, सिक्स-स्पीकर साउंड सिस्टम और कई पोर्ट मिलते हैं।

कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप से 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। इसके अलावा M5 Macbook Pro में पिछली जेनरेशन की तुलना में फास्ट SSD परफॉर्मेंस मिलती है।

M5 MacBook Pro में क्या है नया?

M5 चिप में एक फास्ट और ज्यादा एफिशिएंट CPU, एक बेहतर न्यूरल इंजन और हाई मेमोरी बैंडविड्थ शामिल है जो न केवल ऐप्स को तेजी से लॉन्च करता है बल्कि डिवाइस पर ही लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) चलाने की क्षमता भी देता है। M1 MacBook Air और Pro यूजर्स को इस अपग्रेड से सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि M5 चिप छह गुना तेज परफॉर्मेंस देने का दावा करता है।

ऐप्पल ने कहा, “M5 चिप डीप लर्निंग, डेटा मॉडलिंग और एआई वीडियो एन्हेंसमेंट जैसे प्रोफेशनल वर्कफ़्लो को भी तेज बनाता है। यूजर्स Draw Things जैसे ऐप्स में डिफ्यूज़न मॉडल्स चलाते समय टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन को और तेज अनुभव करेंगे और LM Studio जैसी लोकप्रिय ऐप्स में LLMs पहले से कहीं तेज़ चलेंगे।”

इसके अलावा Apple Intelligence को अब Messages, FaceTime और Phone ऐप में इंटिग्रेट किया गया है जिसमें Live Translation फीचर भी शामिल है जो यूजर्स को विभिन्न भाषाओं में बातचीत करने में मदद करता है।