Apple के हेड ऑफ यूजर इंटरफेस डिज़ाइन, एलन डाई कंपनी छोड़ रहे हैं। और Meta ज्वॉइन करने जा रहे हैं। ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने एक बयान में डाई के इस्तीफे की पुष्टि की है। लंबे समय से ऐप्पल में डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे स्टीफन लेमे, अब डाई की जगह संभालेंगे।
गौर करने वाली बात है कि पिछले कई महीनों से ऐप्पल में कई बड़े एग्जिक्युटिव्स कंपनी छोड़ चुके हैं। खास बात हैं कि ऐप्पल छोड़कर जाने वाले कर्मचारी प्रतिद्वन्दी कंपनियों खासतौर पर Meta से जुड़े हैं। मेटा की बात करें तो कंपनी के लिए डाई को शामिल करना एक बड़ा फायदा है क्योंकि इससे उन्हें 20 साल तक काम कर चुके एक अनुभवी ऐप्पल डिज़ाइनर मिलेंगे। खासतौर पर ऐसे समय में डाई का मेटा से जुड़ना बड़ी बात है जबकि कंपनी AI स्मार्ट ग्लासेस और वर्चुअल-रियलिटी डिवाइस जैसे कंज़्यूमर हार्डवेयर में भारी निवेश कर रही है। डाई 31 दिसंबर को Meta से जुड़ेंगे और सीधे चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एंड्र्यू बॉस्वर्थ को रिपोर्ट करेंगे।
Apple Watch: अब यूजर्स को वॉच पर मिल जाएगा हाइपरटेंशन अलर्ट, भारत में लॉन्च हुआ नया फीचर
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि डाई डिजाइन, फैशन और टेक्नोलॉजी को एक साथ लाने वाले क्रिएटिव स्टूडियो को लीड करेंगे। जुकरबर्ग ने लिखा, ‘हमारी योजना मेटा में डिजाइन को और बेहतर करने की है।’
इससे पहले इसी साल, iPhone, Mac और Apple Watch के लिए ऐप्पल के सॉफ्टवेयर इंटरफेस को रीडिजाइन करने में डाई ने अहम भूमिका निभाई थी। Liquid Glass नाम की इस डिजाइन को जून में Worldwide Developer Conference में पेश किया गया था। Apple ने इसे एक “elegant” नया इंटरफेस बताया, जिसमें ट्रांसलूसेंट बटन, अपडेटेड ऐप आइकॉन और फ़्लूड ऐनिमेशन शामिल हैं। डाई ने इसे कंपनी के सॉफ्टवेयर का “अगला चैप्टर” बताया और कहा कि यह Apple के नए दौर के प्रोडक्ट्स के लिए ‘स्टेज सेट करता है’।
OMG! सिर्फ ₹10,000 में 5G फोन,जानें Redmi, Samsung, Poco और Lava के टॉप बजट हैंडसेट की कीमत
हालांकि, Liquid Glass को यूजर्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। यह इंटरफेस iOS 26 यानी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के हिस्से के रूप में रोल आउट किया गया है जो नए iPhones और iPads को पावर देता है।
डाई ने यूजर-इंटरफेस डिजाइन की ज़िम्मेदारी संभाली और 2015 में ऐप्पल डिजाइन स्टूडियो के लीडर्स में से एक बन गए। बता दें कि उसी समय ऐप्पल के पूर्व इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर जॉनी आइव ने पद छोड़ दिया था। डाई 2006 में ऐप्पल से जुड़े थे जहां उन्होंने शुरुआत में मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन्स एक्ज़िक्यूटिव के रूप में काम किया। बाद में उन्होंने iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और Vision Pro के सॉफ्टवेयर पर भी काम किया। डाई की जगह लेने वाले स्टीफन लेमे 1999 से ऐप्पल के साथ काम कर रहे हैं।
बता दें कि मेटा मजबूत इरादों के साथ AI नई जेनरेशन की AI डिवाइसेज को बनाने के अपने विजन पर काम कर रही है। और कंपनी ने अपने लेटेस्ट Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेज के साथ क्रिटिक्स व यूजर्स को काफी प्रभावित किया है। बता दें कि अभी ऐप्पल के पास ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं है। हालांकि, ऐसी खबरें है कि क्युपर्टिनो बेस्ड कंपनी 2027 तक ऐसा ही एक स्मार्ट ग्लास पेश कर सकती है।
निवेशक लंबे समय से ऐप्पल पर दबाव डाल रहे हैं कि कंपनी iPhone की सफलता से आगे बढ़े और दूसरे सेक्टर्स पर ध्यान दे । हालांकि, कंपनी अपने किसी भी नए प्रोडक्ट के साथ आईफोन जैसी कामयाबी दोहराने में संघर्ष ही कर रही है।
