Apple New iPad Pro 2018, MacBook Air 2, Mac Mini Price in India, Specifications, Features: एप्पल ने मंगलवार (30 अक्टूबर) को iPad Pro 2018, MacBook Air, Mac mini मॉडल्स लॉन्च कर दिए। अमेरिका के ब्रुकलिन में आयोजित एक इवेंट में एप्पल के इन प्रोड्क्ट की लॉन्चिंग हुई। 30 अक्टूबर से ही इन प्रोडक्ट्स के लिए प्री बुकिंग शुरू हो गई है। iPad Pro 2018 के दो वैरिएंट्स 11 इंच और 12.9 इंच लॉन्च किए गए है। साइज के हिसाब से इनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं। दोनों वैरिएंट्स 64GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। 11 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी आज की भारतीय करेंसी के हिसाब से 59,153 रुपये होगी। 12.9 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी भारत के हिसाब से करीब 73,960 रुपये रखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इन दोनों मॉडल्स की रिटेल खरीद पर कीमत ज्यादा चुकानी होगी। 11 इंच वाला मॉडल 71,900 रुपये से शुरू होगा और 12.9 इंच वाला मॉडल 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत से रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। अमेरिका के अलावा 40 और देशों के लिए आईपैड प्रो के प्री ऑर्डर्स 30 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और ये 7 नवंबर से उपलब्ध हो सकेंगे। iPad Pro 2018 संकरे बेजल के साथ तैयार किया गया है जिसमें फेस आईडी के साथ होम बटन और टॉप में ट्रू डेप्थ कैमरा दिया गया है।
MacBook Air 2018: इसके बेस मॉडल में 8GB रैम, 128GB SSD और 1.6 GHz Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1199 डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 88,767 रुपये है। इसकी सेल भी 7 नवंबर से शुरू होगी। MacBook Air 2018 में आईफोन एक्सरआर की तरह लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, 4 गुना रिज्योलूशन और टच आईडी दी गई है जोकि मैकबुक प्रो मॉडल्स में पहले से मौजूद है।
Mac mini के बेस मॉडल की शुरुआत 799 डॉलर यानी आज की भारतीय करेंसी के हिसाब से 59,153 रुपये से हो रही है। इसमें क्वाड-कोर इंटेल कोर आई थ्री प्रोसेसर, 8जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज स्पेस मिलेगा। मैक मिनी को अपडेट किया गया है। 6 कोर सीपीयू फीचर और 64 जीबी रैम दी गई है। भारत में अभी एप्पल के इन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग में देरी है। एप्पल की तरफ से कहा गया है कि अगले वर्ष भारत में ये प्रोडक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं।