अगर आप एक फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन दिनों होली से पहले ही ई- कामर्स वेबसाइटों पर छूट का दौर शुरू हो चुका है। अमेजन इंडिया से लेकर फ्लिपकार्ट पर आकर्षक डिस्काउंट स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसों पर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल की शुरूआत कर चुका है और इस दौरान iPhone SE से लेकर Xiaomi और Realme के फोन्स को सस्ते दामों में खरीदने का मौका है। आइए जानते हैं किस फोन पर आपको कितने रुपये की छूट मिल रही है।
APPLE iPhone SE पर ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पर इन दिनों एप्पल के iPhone SE के रेड वेरिएंट वाले आईफोन को खरीदने पर आपको 33 प्रतिशत का ऑफ यानी कि 44,990 रुपये की जगह सिर्फ 29,999 रुपये ही देना पड़ेगा। इसके साथ ही आप किसी अन्य स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 13,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी दिया जाता है। जिसके बाद यह 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं अगर आप एसबीआई का कार्ड यूज करते हैं तो 750 रुपये तक छूट भी पाएंगे। साथ ही ट्रांजैक्शन करने पर 250 रुपये का लाभ भी दिया जाता है। इसके साथ ही 5 फीसद ऑफ एक्सिस बैंक के कार्ड पर दिया गया है। यानी यह आपको 15,000 रुपये के आसपास में मिल जाएगा। यह 128 GB ROM, 11.94 cm (4.7 inch) रेटिना HD डिस्प्ले, 12MP बैक और 7MP आगे का कैमरा देता है।
Xiaomi 11i पर ऑफर्स
शॉओमी कंपनी के इस फोन को हाल ही में प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया गया था। Xiaomi 11i Hypercharge 5G सेगमेंट में 33,999 रुपये में आता है, लेकिन अभी इसपर 15% का ऑफ दिया जा रहा है, जिससे यह फोन 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 10% का ऑफ आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। वहीं 250 तक की छूट क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक के कार्ड पर 5 फीसद तक का छूट है। वहीं एक्सचेंज ऑफर पर भी 17,000 रुपये तक की छूट दी जाती है।
realme Narzo 30
रियलमी के इस फोन पर आपको 9 फीसद तक की छूट दी जा रही है, जो आपको 15,499 रुपये में मिल सकती है। वहीं एक्सजेंज ऑफर्स जोड़े तो 13 हजार रुपये तक का अतिरिक्त छूट मिलेगी। साथ ही अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 10 फीसद तक की छूट भी दी जाती है। साथ ही एडिशनल छूट 1500 रुपये तक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा।
इसी तरह realme C25Y को 15 प्रतिशत ऑफ के साथ 10,999 रुपये और realme 8s 5G को 13 प्रतिशत ऑफ के साथ 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
vivo V23 5G
इस फोन की कीमत 29,990 पर 15 प्रतिशत छूट के साथ खरीदी जा सकती है। जिसपर स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर्स 13 हजार रुपये का है। वहीं एसबीआई कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेन्ट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।