Apple iPhone SE 2022 और iPad Air 2022 को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। ये दोनों ही एप्पल के डिवाइस अपने पहले इवेंट के दौरान पेश किए गए थे। इसकी सेल की शुरूआत भारत में आज से हो चुकी है। इन डिवाइसों को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं। दोनों डिवाइसों को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। साथ ही आप इसे ऐप्पल स्टोर से भी ले सकते हैं।
IPhone SE 2022 पिछले मॉडल के डिज़ाइन को बरकरार रखता है लेकिन 5G नेटवर्क के लिए शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन और समर्थन के लिए नया A15 बायोनिक चिपसेट देता है। IPad Air 2022 में अब M1 CPU है, जो iPad Pro सीरीज और मैकबुक को बेहतर बनाता है।
आईफोन की कीमत
भारत में Apple iPhone SE 2022 की 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 43,900 रुपये है। जबकि 128GB मॉडल और एक 256GB के लिए इसकी कीमत क्रमशः 48,900 रुपये और 58,900 रुपये है।
आईफोन पर क्या है ऑफर्स
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक या एसबीआई कार्ड से आईफोन एसई 2022 खरीदते हैं या ऑर्डर करते हैं तो आपको यह तत्काल 2,000 रुपये की छूट देता है। इसे नो-कॉस्ट EMI विकल्पों और एक्सचेंज इंसेंटिव पर भी खरीद सकते हैं।
iPad Air की कीमत और ऑफर्स
Apple iPad Air 2022 की कीमत वाई-फाई केवल 64GB वेरिएंट के लिए 54,900 रुपये है। जबकि 256GB वेरिएंट 68,900 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा 64GB और 256GB स्टोरेज वाले वाई-फाई और सेल्युलर मॉडल की कीमत क्रमशः 68,900 रुपये और 82,900 रुपये है। ईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक या एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करने वाले खरीदारों को 4,000 रुपये का विशेष कैशबैक डिस्काउंट मिल सकता है।
आईफोन एसई 2022 स्पेसिफिकेशन
आईफोन एसई 2022 में 4.7 इंच का एचडी रेटिना डिस्प्ले और नीचे की तरफ टच आईडी सेंसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB, 128GB या 256GB के स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। यह A15 बायोनिक CPU पर चलता है। आईफोन एसई 2022 आउट ऑफ द बॉक्स आईओएस 15.4 के साथ आता है। इसमें सिंगल 12-मेगापिक्सल का बैक कैमरा और फेसटाइम के लिए 7-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
आईपैड एयर 2022
आईपैड एयर 2022 में 10.9 इंच का एलईडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 23401640 पिक्सल है। यह अब M1 चिप पर चलता है और iPadOS सॉफ़्टवेयर के साथ आता है। ऐप्पल ने फ्रंट-फेसिंग 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया है। जबकि रियर के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। IPad Air 2022 में 64GB और 256GB स्टोरेज विकल्प हैं जिन्हें केवल वाई-फाई या वाई-फाई + सेलुलर मॉडल के साथ जोड़ा जा सकता है।