Apple iPhone Price cut in India: ऐप्पल ने भारत में अपने आईफोन मॉडल्स के दाम में बड़ी कटौती कर दी है। जी हां, अगर आप ऐप्पल आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बढ़िया मौका है। भारत सरकार द्वारा बजट 2024 में स्मार्टफोन्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 20 से 15 फीसदी कम कर दिया गया है। और अब क्यूपर्टिनो की दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल ने भारत में iPhones के दाम 3 से 4 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। बता दें कि देश में मौजूदा Apple iPhone 15 Series के दामों में पहली बार कटौती की गई है।

किन-किन आईफोन मॉडल्स के दाम हुए कम?

ऐप्पल आईफोन मॉडल्स के दाम में कंपनी ने अलग-अलग कटौती की है। मेड-इन-इंडिया iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 के दाम में 300 रुपये तक कम हुआ है। जबकि iPhone SE की कीमत में 2300 रुपये तक कटौती की गई है। हालांकि, सबसे ज्यादा सस्ता iPhone 15 Pro मॉडल हुआ है। आईफोन 15 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 1,34,900 रुपये की जगह 1,29,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी फोन 5100 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं iPhone 15 Pro Max अब 1,59,900 रुपये की जगह 1,54,000 रुपये में मिल गया है। इस टॉप-ऐंड आईफोन मॉडल के दाम 5900 रुपये कम किए गए हैं।

50 दिनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स हमसे कितनी दूर? कब और कैसे होगी वापसी? NASA ने किया बड़ा खुलासा

iPhone 15पुराना दामनया दामदाम में कटौती
128 जीबी79,900 रुपये79,600 रुपये300 रुपये
256 जीबी89,900 रुपये
89,600 रुपये
300 रुपये
512 जीबी1,09,900 रुपये1,09,600 रुपये300 रुपये

स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को और किफायती बनाने पर सरकार का जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के बजट भाषण में मोबाइल फोन्स, मोबाइल PCBs और चार्जर पर लगने वाले टैक्स में कटौती का ऐलान किया। सरकार के इस फैसले का लक्ष्य स्मार्टफोन को और ज्यादा किफायती बनाने के साथ-साथ घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। सीतारमण ने बजट में इस बात पर जोर दिया कि भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री पहले से ज्यादा बड़ी हो गई है और इस टैक्स कट से ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स (OEMs) को देश में प्रोडक्शन लागत कम करने में मदद मिलेगी।

iPhone 15 Plusपुराना दामनया दामदाम में कटौती
128 जीबी89,900 रुपये89,600 रुपये300 रुपये
256 जीबी99,900 रुपये99, 600 रुपये300 रुपये
512 जीबी1,19,900 रुपये1,19,600 रुपये300 रुपये

Apple के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है भारत

ऐप्पल की नजर से देखें तो भारत सबसे तेजी से बढ़ रहे बाजारों में से एक है। यही वजह है कि ऐप्पल ने देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग पावर को लगातार बढ़ा रही है। Morgan Stanley की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में 2023 में ऐप्पल ने भारत से 42 प्रतिशत ज्यादा (8.7 बिलियन डॉलर) रेवेन्यू अर्जित किया।

iPhone शिपमेंट की बात करें तो 2023 में 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ कुल 9.2 मिलियन यूनिट बाजार में पहुंचीं। इस बढ़त के साथ ही ऐप्पल के लिए भारत दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा बाजार बन गया और यूरोपीय यूनियन के किसी एक देश से ज्यादा बिक्री यहां हुई।

iPhone 15 Proपुराना दामनया दामदाम में कटौती
128 जीबी1,34,900 रुपये1,29,800 रुपये5100 रुपये
256 जीबी1,44,900 रुपये1,39,800 रुपये5100 रुपये
512 जीबी 1,64,900 रुपये1,59,700 रुपये5200 रुपये
1 टीबी1,84,900 रुपये 1,79,400 रुपये5500 रुपये

वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में ऐप्पल के रेवेन्यू की बात करें तो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 4 प्रतिशत कम रेवेन्यू अर्जित हुआ। लेकिन भारतीय मार्केट कंपनी के लिए एक बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। हाल ही में ऐप्पल के रिजल्ट इवेंट में सीईओ टिम कुक ने भी इस बात पर जोर दिया था कि भारत में ऐप्पल के लिए भविष्य में ग्रोथ के लिए बड़ी संभावना है और इसका रणनीतिक महत्व भी है।

iPhone 15 Pro Maxपुराना दामनया दामदाम में कटौती
256 जीबी
1,59,900 रुपये
 1,54,000 रुपये5900 रुपये
512 जीबी1,79,900 रुपये1,73,900 रुपये6000 रुपये
1 टीबी1,99,900 रुपये1,93,5006400 रुपये

ऐप्पल के नतीजे घोषित करने वाले इस इवेंट में टिम कुक ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि ऐप्पल की ओवरऑल स्ट्रैटजी में भारत की भूमिका कितनी अहम है। उन्होंने देश के कॉम्प्रिहेंसिव ईकोसिस्टम, डिवेलपर्स से लेकर मार्केट अवसर और ऑपरेशनल लॉजिस्टिक पर भी बात की और भारत को दूसरी वैश्विक चुनौतियों के बीच ‘ग्रीन स्पॉट’ करार दिया। मार्केट रिसर्च फर्म से संकेत मिलते हैं कि भारत के स्मार्टफोन मार्केट में ऐप्पल का हिस्सा 7 प्रतिशत है। बता दें कि कुछ साल पहले तक ऐप्पल सिर्फ 1 प्रतिशत मार्केट शेयर की हकदार थी।

इसके अलावा कुक ने दुनिया के तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन मार्केट में बने रहने के लिए भारत में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई (BKC) और दिल्ली (Saket) में ऐप्पल के फिजिकल स्टोर्स में भविष्य की ग्रोथ के लिए बहुत सारे मौके हैं।