एप्पल ने शुक्रवार को आईफोन 7 (iphone 7) और आईफोन 7 प्लस (iphone 7) भारत में लॉन्च कर दिया है। शुक्रवार को 7 बजे के बाद इन दोनों फोन्स की ब्रिकी शुरू हो गई है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस तीन स्टोरेज वैरिएंट- 32 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 5 रंगों में उपलब्ध है। आईफोन7 और 7 प्लस कंपनी के सबसे एडवांस स्मार्टफोन हैं। भारत में आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपए, 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70 हजार रुपए और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80 हजार रुपए रखी गई है। वहीं, आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वैरिएंट 72 हजार रुपए, 128 जीबी वैरिएंट 82 हजार रुपए और 256 जीबी वैरिएंट 92 हजार रुपए में मिलेगा।
एप्पल आईफोन 7 के लॉन्च होने के साथ ही इनकी खरीद पर नए ऑफर्स भी मिलेंगे। एयरटेल और रिलायंस जियो ने आईफोन के साथ 4 डेटा ऑफर्स पेश किए हैं। रिलायंस जियो ने एप्पल के साथ करार किया है जिसके तहत एक साल तक यूजर्स फ्री कॉलिंग और सस्ते डेटा का लाभ उठ सकता है। जियो ने बताया कि रिलायंस रिटेल स्टोर और एप्पल के अधिकृत स्टोर से इस साल 31 दिसंबर तक नया आईफोन 6, 6प्लस, 6एस, 6एस प्लस तथा शुक्रवार से भारत में लांच हुए आईफोन 7 और 7 प्लस खरीदने वाले ग्राहक जियो के नेटवर्क से जुड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर के एक साल की अवधि 01 जनवरी 2017 से शुरू होगी। बता दें कि अभी इस सुविधा का लाभ सभी जियो यूजर्स 31 दिंसबर 2016 तक उठा सकेंगे। लेकिन इस ऑफर के तहत जो आईफोन खरीदेगा उसे करीब 15 महीने तक रिलायंस जियो के ऑफर का लाभ मिलेगा। रिलायंस जियो के मुताबिक 1,499 रुपए के मासिक पैक से कस्टमर्स को एक साल में 18,000 रुपए की बचत हो जाएगी। इस पैक में देश में कॉलिंग तथा रोमिंग पूरी तरह फ्री है। इसके अलावा 20 जीबी 4जी डाटा तथा रात के समय अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाईफाई डाटा, अनलिमिटेड एसएमएस तथा अनलिमिटेड जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा इंटरप्राइज ग्राहकों फोन की कीमत पर भी 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी।
READ ALSO: 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर एक साल तक मिलेगी रिलायंस Jio की फ्री सर्विस
वहीं, एयरटेल ने आईफोन यूजर्स को अपने पाले करने के लिए 10 जीबी 3G/4G डेटा मुफ्त हर महीने एक साल तक देने का ऐलान किया है। यह सुविधा एयरटेल के इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान पर देने की घोषणा की है। इस तरह यूजर को एक साल में 120 जीबी 3G/4G डेटा यूज करने को मिलेगा। भारती एयरटेल के डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस यूजर के लिए यह ऑफर लाकर बेहद खुश हैं, जिससे यूजर दोनों फोन्स का बेहतर ढ़ग से इस्तेमाल कर सकेंगे। एयरटेल का इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल-लोकल, एसटीडी की नेशनल रोमिंग पर सुविधा देता है। इसके साथ ही 3G/4G डेटा, एसएमएस और फ्री सब्सक्रीप्शन के साथ विंक म्यूजुक और फिल्म की भी सुविधा है। एयरटेल इंफिनिटी प्लान 1 जीबी डेटा के साथ 949 रुपए से शुरू होता है।
वीडियो में देखिए आईफोन 7 का रिव्यू:
आईफोन 7 के फीचर्स
आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नए आईफोन में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं। कंपनी फोन के साथ ही वायरलैस इयरफोन भी देगी। आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है। iPhone7 और iPhone7 Plus के तीन वैरिएंट- 32GB,128GB और 256GB होंगे। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए iPhone में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। आईफोन 7 में A10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है, जो आईफोन 7 की परफॉर्मेंस को दमदार बनाता है।
READ ALSO: Jio के बाद Rcom भी लाई वेल्कम ऑफर, 50 रुपए से भी कम में मिल रहा 1 जीबी डेटा
आईफोन 7 प्लस के फीचर्स
आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक वाइड एंगल लेंस होगा जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह 10X तक जूम करने में सक्षम है। एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है।
वीडियो: Speed News