Apple iPhone Price Hike, GST Effect: ऐप्पल ने भारत में अपने आईफोन मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। स्मार्टफोन्स पर जीएसटी दर में 12 प्रतिशत की जगह अब जीएसटी 18 फीसदी कर दिया गया है। आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि भारत में ऐप्पल के कौन-कौन से आईफोन (iPhone) मॉडल महंगे हुए।

iPhone 11 Pro Max Price in India

आईफोन 11 प्रो मैक्स मॉडल के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पहले 1,11,200 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब यह मॉडल 1,17,100 रुपये में मिलेगा। इसका मतलब ऐप्पल का यह फोन 5,900 रुपये महंगा हो गया है।

iPhone 11 Pro Price in India

आईफोन 11 प्रो की भारत में कीमत 5,400 रुपये तक बढ़ गई है। इसका 64 जीबी स्टोपेज वेरिएंट अब 1,01,200 रुपये के बजाय 1,06,600 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

iPhone 11 Price in India

आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 64,900 रुपये के बजाय अब 68,300 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब ऐप्पल का यह आईफोन 3,400 रुपये महंगा हो गया है।

iPhone XR 64GB Price in India

आईफोन Xआर का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब भारत में 68,300 रुपये में मिलेगा। याद करा दें कि इस मॉडल को पहले 64,900 रुपये में बेचा जाता था।

iPhone 7 Price in India

आईफोन 7 खरीदने के लिए भी अब ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। Apple के इस फोन को पहले 29,900 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब इस फोन को खरीदने के लिए 31,500 रुपये खर्च करने होंगे। इसका मतलब यह फोन 1,600 रुपये महंगा हो गया है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नई कीमतें ऐप्पल इंडिया की साइट पर लिस्ट की जा चुकी हैं, बता दें कि नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। ऐप्पल के अलावा Xiaomi, Oppo, Realme ब्रांड के भी कई स्मार्टफोन्स महंगे कर दिए गए हैं।

4000 रुपये तक महंगे हुए Realme के ये स्मार्टफोन्स, जानें नई कीमतें

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकते हैं ये दो नए खास फीचर्स, जानें इन फीचर्स से जुड़ी जरूरी डिटेल