भारत में जो लोग iPhone की 17वीं सीरीज का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार आज खत्म हो गया है। आज यानी 19 सितंबर (शुक्रवार) से भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। इस फोन का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। क्रेज इतना है कि फोन को पहले लेने के लिए हाथपाई भी हो रही है।
iPhone 17 को पहले देने के लिए मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर हाथापाई
iPhone के 17वीं सीरीज के फोन को पहले ही दिन खरीदने के लिए कई ग्राहक मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Apple स्टोर पर पहुंचे थे। लोगों की आईफोन 17 को पहले खरीदने की इतनी ज्यादा चाहत थी कि स्टोर के बाहर हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालात ऐसे हो गए कि पुलिसकर्मियों और स्टोर के सिक्योरिटी स्टाफ को आना पड़ा।
दिल्ली के Apple स्टोर पर भी दिखी लंबी कतारें
दिल्ली के साकेत में स्थित Apple स्टोर के बाहर भी लंबी कतारें देखने को मिली। इस लाइन में जवान से लेकर उम्रदराज तक सभी लोग खड़े दिखे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, लाइन में लगे एक कस्टमर ने कहा, ‘इस बार डिजाइन बदल गया है। पिछली बार मेरे पास 15 प्रो मैक्स था और यह उसकी तुलना में काफी अच्छा अपग्रेड लग रहा था। कैमरा अपग्रेड है और प्रोसेसर भी बदल गया है… इसलिए मुझे इसे खरीदने का मन हुआ…’
कल से शुरू होगी फेस्टिव सीजन सेल, iPhone 16, OnePlus 13R समेत प्रीमियम फोन पर बंपर ऑफर्स
भारत में आईफोन 17 सीरीज की कीमत (iPhone 17 Series Price in India)
iPhone 17 भारत में की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वही, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई हैं। ये सभी कीमतें 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए हैं।