Apple ने भारत में अक्टूबर 2022 में अपना iPhone 14 हैंडसेट लॉन्च किया था। आईफोन 14 स्मार्टफोन को देश में 79,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। ऐपप्ल का यह फोन ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। अगर आप लेटेस्ट आईफोन 14 को खरीदना चाहते हैं और बढ़िया डिस्काउंट की तलाश में है तो बढ़िया मौका है। ऐप्पल के इस फोन को डिस्काउंट पर Jio Mart Store से लिया जा सकता है।

नए iPhone 14 को 7000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए यूजर्स Jio Mart Store जाना होगा। यह स्टोर Flipkart या Amazon पर उपलब्ध नहीं है। आईफोन 14 की कीमत व डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानें सबकुछ…

iPhone 14 Offer Price

ऐप्पल आईफोन 14 को जियो मार्ट ऑफलाइन स्टोर से छूट के साथ खरीदा जा सकता है। आईफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। जियो मार्ट से ग्राहकों को यह फोन 72,999 रुपये में मिल सकता है।

जियो मार्ट स्टोर पर यह डिवाइस 77,900 रुपये में बेचा जा रहा है। यानी यह फोन भारत में फोन की लॉन्च कीमत से 2000 रुपये कम है। जियो मार्ट स्टोर से ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का कैशबैक भी मिल जाएगा। ध्यान रहे कि बैंक ऑफर का फायदा EMI ट्रांजैक्शन और एक साथ पूरा पेमेंट करने पर लिया जा सकता है।

यानी इन दोनों ऑफर को लगाने पर ग्राहक, आईफोन 14 को 72900 रुपये में पा सकते हैं। आईफोन 14 के इस वेरियंट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

आईफोन 14 कंपनी के पिछले फोन आईफोन 13 का अपग्रेड वेरियंट हैं। नए आईफोन 14 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी सेंसर और नॉच में फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone 14 में 5-कोर GPU और 16-कोर NPU के साथ ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इस ऐप्पल आईफोन में 4 जीबी रैम मिलती है। यह ऐप्पल फोन लाइटनिंग पोर्ट और MagSafe चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि जैसे फीचर्स के साथ आती है।

आईफोन 14 में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। फोन में डॉल्बी विज़न वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन iOS 16 के साथ आता है।