भारत में Apple iPhone को लेकर लोगों के बीच क्रेज रहा है, अभी हाल ही में लॉन्‍च हुए iPhone 13 ने बाजार में अपनी पकड़ बनाई है। अब इसी को देखते हुए कंपनी नेक्‍स्‍ट जनरेशन iPhone 14 को इसी साल लॉन्‍च करने की सोच रहा है। Apple के इस नेक्‍स्‍ट जनरेशन आईफोन को इसी साल सितंबर में पेश किया जा सकता है।

वहीं लीक हुई तस्‍वीरों और फीचर्स की वहज से iPhone 14 के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। यह iPhone 13 का अपग्रेड डिवाइस होने के साथ ही कई महत्‍वपूर्ण बदलावों के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं iPhone 14 का डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के बारे में पूरी डिटेल।

चार मॉडल में आएगा iPhone 14
iPhone 14 अपने चार मॉडल के साथ आ सकता है। जिसमें से दो हाई एंड पर ओर दो लोवर एंड पर बेचे जाएंगे। वहीं निक्केई एशियन और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 के मिनी वर्जन को नहीं पेश किया जाएगा। जिसे लेकर सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि iPhone 13 मिनी के ज्‍यादा न बिकने पर ऐसा किया गया हो। कंपनी iPhone 14 Max को उतार सकती है, 6.7-इंच की स्क्रीन के साथ आएगा।

iPhone 14- 6.1 इंच डिस्प्‍ले
iPhone 14 Max – 6.7 इंच डिस्प्‍ले
iPhone 14 Pro – 6.1 इंच डिस्प्‍ले
iPhone 14 Pro Max – 6.7 इंच डिस्प्‍ले

सभी iPhone 14 मॉडल में पंच-होल डिस्प्ले
कंपनी iPhone 14 के सभी मॉडल में होल-एंड-पिल-शेप्ड डिस्प्ले दे सकता है। यह पहली बार है कि जब ऐप्पल आईफोन 14 पर पंच-होल के आकार का नॉच पेश करेगा। होल-पंच होन से बड़ा डिस्‍प्‍ले मिल सकता है, साथ ही कैमरा के लिए भी स्‍पेस होगा।

48MP कैमरा सेंसर
वायरल हुए संकेतों के अनुसार, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 12-मेगापिक्सेल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा सकता है।

A16 चिप हो सकती है
वायरल जानकारियां यह भी बताती हैं कि सभी iPhone 14 सीरीज को A16 चिप में अपग्रेड किया जाएगा। मौजूदा समय के आईफोन डिवाइस में A15 चिपसेट दिया गया है। ऐप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने मार्च में दावा किया था कि A16 केवल आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स में दिखाई देगा, जबकि 14 और 14 मैक्समें A15 होगा।