Apple iPhone 14 Series, Watch Series 8 और Watch SE (2nd Gen) की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro समेत सभी ऐप्पल प्रोडक्ट को ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर के अलावा ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ऐप्पल के नए फोन और वॉच खरीदने के इच्छुक ग्राहक ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर से कैशबैक ऑफर के साथ भी खरीदारी कर सकते हैं। iPhone 14 Plus की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी। याद दिला दें कि ऐप्पल के स्टोर पर अभी भी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के प्री-ऑर्डर शुरू हुए थे। फोन को 7 सितंबर 2022 को ऐप्पल के Far Out इवेंट में लॉन्च किया गया था।

iPhone 14, iPhone 14 Pro and Watch Series 8, SE Offers

ऐप्पल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ नए प्रोडक्ट की खरीद पर 6000 रुपये कैशबैक ऑफर कर रही है। हालांकि, इसके लिए ऑर्डर वैल्यू 54,900 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए। ऐप्पल की वेबसाइट पर बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का भी जिक्र है। ऐप्पल अपनी वेबसाइट पर पुराने आईफोन को बदलकर अपग्रेड करने पर इंस्टेंट क्रेडिट भी ऑफर कर रही है। अगर आपके पास पुराना आईफोन 12 प्रो मैक्स है जो आप 46,000 रुपये तक क्रेडिट पा सकते हैं। लेकिन यह वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।

वहीं ऐप्पल के ऑथराइज्ड रीसेलर Imagine Stores पर भी छूट मिल रही है। आईफोन 14 को HDFC बैंक कार्ड के साथ लेने पर 5000 रुपये कैशबैक, प्रो सीरीज पर 4000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं वॉच सीरीज 8 पर 3000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। ऐमजॉन पर आईफोन 14 प्रो पहले ही आउट ऑफ स्टॉक है जबकि आईफोन 14 प्रो का 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट उपलब्ध है। क्रोमा पर भी आईफोन 14 को HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। वहीं आईफोन 14 प्रो सीरीज पर 4000 रुपये की छूट मिलेगी।

Apple iPhone 14 Series Price in India

ऐप्पल आईफोन 14 को भारत में 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 256 व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में आता है।

आईफोन 14 में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। हैंडसेट में बड़ी बैटरी दी गई है। फोन ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। इनमें 6.1 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन को मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और PRODUCT रेड कलर में पेश किया गया है।

बात करें आईफोन 14 प्रो की तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,39,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,59,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,79,900 रुपये में लिया जा सकता है। आईफोन 14 प्रो मैक्स के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,39,900 रुपये है। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,49,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,69,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 1,89,900 रुपये में आता है।

आईफोन 14 प्रो सीरीज को ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस साल प्रो मॉडल में कई बड़े अपग्रेड किए हैं। इस बार ऐप्पल ने प्रो मॉडल्स में पिल शेप नॉच दी है और डायनामिक आइलैंड फीचर के लिए होल पंच कटआउट भी दिया है। फोन नए ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ आते हैं। इन आईफोन में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Apple Watch Series 8, Apple Watch SE Price in India

ऐप्पल वॉच सीरीज 8 को गोल्ड, ग्रेफाइट, सिल्वर, मिडनाइट, स्टारलाइट और PRODUCT Red कलर में आती है। ऐल्युमिनियम बिल्ड वाली वॉच सीरीज 8 41mm GPS की कीमत 45,900 रुपये है। वहीं 41mm GPS + Cellular का दाम 55,900 रुपये, 45mm GPS का दाम 48,900 रुपये और 45mm GPS + Cellualr का दाम 58,900 रुपये है। बात करें स्टेनलेस स्टील वाले 41mm GPS + Cellular वेरियंट की तो यह 74,900 रुपये में आता है। जबकि 45mm GPS + Cellular वेरियंट 79,900 रुपये में मिलेगा।

बात करें ऐप्पल वॉच SE 2022 की तो 40mm GPS वेरियंट 29,900 रुपये, 40mm GPS + Cellualr वेरियंट 34,900 रुपये और 44mm GPS वेरियंट 32,900 रुपये में आता है। वहीं 44mm GPS + Cellular वेरियंट 37,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।