International Women’s Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर Vijay Sales ने कई सारे प्रॉडक्ट्स जैसे Apple iPad, MacBooks, iPhones, वायरलेस ईयरबड्स आदि को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। विजय सेल्स पर आयोजित सेल में 1000 रुपये से 7500 रुपये तक छूट पाई जा सकती है। हम आपको सेल में उपलब्ध कुछ बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप International Women’s Day के मौके पर खरीद सकते हैं।
किस बैंक कार्ड पर मिल रहे सबसे बेस्ट ऑफर्स
HSBC बैंक कार्डधारक शॉपिंग करने पर 20,000 रुपये से ज्यादा शॉपिंग Credit Card EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 7.5 फीसदी डिस्काउंट (7,500 रुपये तक) पाया जा सकता है। जबकि यस बैंक क्रेडिट कार्डधारक 5 प्रतिशत (2000 रुपये तक) की छूट 15,000 से ज्यादा की शॉपिंग EMI ट्रांजैक्शन करने पर मिल जाएगी।
अगर आप विजय सेल्स से नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए शॉपिंग करते हैं तो IndusInd Bank डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 1,500 रपुये तक डिस्काउंट मिलेगा।
iPhone 13
आईफोन 13 के बेस वेरियंट यानी 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को सस्ते में लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में आईफोन 14 नॉन-प्रो वेरियंट वाला ही प्रोसेसर मिलता है। और अभी 62,790 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आपके पास HSBC, HDFC या यस बैंक कार्ड है तो 55,290 रुपये तक में लिया जा सकेगा।
iPad 9th Gen
ऐप्पल आईपैड 9th जेन में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। 9th Gen Apple iPad टैबलेट 30,000 रुपये से कम में उपलब्ध सबसे बेस्ट टैबलेट में से एक है। बेस मॉडल 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और इसमें मेटल बॉडी व 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है। इस स्मार्टफोन को 31,500 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन HSBC और HDFC व यस बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ फोन की कीमत क्रमशः 24,000 रुपये और 29,500 रुपये रह जाती है।
Macbook Air M1 (2020)
13-इंच MacBook Air में इन-हाउस ऐप्पल M1 चिपसेट दिया गया है। ऐप्पल मैकबुक 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम, ऑक्टा-कोर CPU व डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स हैं। अगर आप हर दिन यूज के लिए MacBook चाहते हैं तो बाजार में 80,000 रुपये के आसपास बाजार में उपलब्ध सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है। बैंक ऑफर्स के साथ ऐप्पल मैकबुक एयर एम1 (2020) को 76,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Apple Watch SE (2nd Gen)
ऐप्पल की सेकंड जेनरेशन किफायती स्मार्टवॉच Apple Watch SE में सामान्य ऐप्पल वॉच वर्जन वाले सारे फीचर्स मिलते हैं। ऐप्पल वॉच एसई WatchOS 9 के साथ आती है और इसमें स्मार्टवॉच के लिए ऐप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है। फिलहाल इस वॉच को 36,000 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन HSBC बैंक डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 28,500 रुपये रह जाती है।