Apple iPhone 12 price and discount: भारत में एप्पल अपने आईफोन के लिए काफी लोकप्रिय है और अगर आप भी नया आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो एक खास ऑफर के बारे में जान लेते हैं। आईफोन 12 प्रो को अमेजन से डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है, यह डिस्काउंट की रकम इतनी है, जिसमें आप एक सैमसंग का बजट एंड्रॉयड फोन खरीद सकते हैं।

ईकॉमर्स साइट अमेजॉन इंडिया पर एप्पल आईफोन 12 को 73,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 79,900 रुपये लिस्टेड है। ऐसे में इस फोन पर 6,000 रुपये की सेविंग हो रही है, जिसकी मदद से आप सैमसंग गैलेक्सी एम01 एस कोर या फिर 6000mAh बैटरी वाला जियोनी मैक्स खरीद सकते है। बताते चलें कि इन दोनों फोन की कीमत 6000 रुपये से कम है। हालांकि ये डिस्काउंट अस्थाई या स्थाई, उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Apple iPhone 12 specifications

Apple iphone 12 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल है। यह एक रेटीना डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield दी गई है, जो अन्य स्मार्टफोन के ग्लास से ज्यादा मजबूत है।

एप्पल के इस फोन में ए14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो आईफोन 12 को स्मूथ स्पीड और बेहतर परफोर्मेंस उपलब्ध कराती है। एप्पल के इस फोन में ब्लूटूथ वी 5.0 दिया गया है। हम जिस वर्जन की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन आईओएस 14 पर काम करता है।

Apple iphone 12 camera setup

Apple iphone 12 के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 12+12 मेगापिक्सल के कैमरा सेटअप दिए गए हैं। इसके अलावा सामने की तरफ भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।


एप्पल ने बीते साल अक्टूबर में आईफोन 12 सीरीज के तहत दो और फोन भी लॉन्च किए गए थे, जिनके नाम आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स हैं और दोनों फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो इसके आकर्षण को बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी फोटो क्लिक करने में भी मदद करते हैं।