scorecardresearch

Samsung Note 20 Ultra मिल रहा है 12 हजार रुपये कम कीमत में, इसमें है 6 महीने की वारंटी, जानें क्यों

Samsung Galaxy Note 20 Ultra Price: अमेजन पर Renewed सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा मिल रहा है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये कम है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Samsung phone, Samsung best phone, samsung top phone
Samsung galaxy note 20 ultra price: सैमसंग का ये फोन मिल रहा है सस्ता। (फोटोः सैमसंग वेबसाइट)

Samsung Galaxy Note 20 Ultra Price: Samsung Galaxy Note 20 Ultra एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 12 जीबी रैम दी गई है। अब इस फोन को 12 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है और इस पर 6 महीने की वारंटी मिल रही है क्योंकि यह Renewed फोन है, जो नया ब्रांड न्यू फोन नहीं होता है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra का यह Renewed फोन ईकॉमर्स साइट Amazon.in से खरीदा जा सकता है। ब्रांड न्यू सैमंसग नोट 20 अल्ट्रा की कीमत 91999 रुपये है, जबकि Renewed को 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 5जी सपोर्ट आदि फीचर्स हैं। इस डील में आगे बढ़ने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें और रिटर्न पॉलिसी भी चेक कर लें।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G Specifications

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। यह फोन एक्सीनोस 990 प्रोसेसर के संग आता है। इसमें 12 जीबी रैम और एस पेन दिया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के स्टायलस पेन IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड पर काम करता है।

सैमसंग के इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन वायरलेस पावर शेयरिंग फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से दूसरे फोन को सिर्फ ऊपर रखकर चार्ज किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G का कैमरा सेटअप

सैमसंग के इस फोन में बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जबकि अन्य दो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं। इसमें एक लेजर एएफ सेंसर है। इसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

सलाहः Renewed Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G लेने से सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। अमेजॉन पर दी गई जानकारी पर लिखा है कि यह एक रिफर्बिश्ड कंडिशन का फोन है और इसे पहले भी इस्तेमाल किया गया है और उसके इस पर निशान हो सकते हैं। सेलर द्वारा इस पर 6 महीने का वारंटी दी जा रही है। सेलर द्वारा इसे चेक किया जा चुका है और यह पूरी तरह से काम कर रहा है। इसके अलावा भी और जानकारी दी गई है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-06-2021 at 13:15 IST
अपडेट