Apple iPhone 11 Pro को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है। जबकि यह फोन ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर 86,900 रुपये में लिस्टेड है। यह एक रिफर्बिश्ड फोन है।
Apple iPhone 11 Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो इसे Apple iPhone 12 Pro का लुक देता है। इस फोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2436 x 1125 पिक्सल है। (इसे भी पढ़ेंः 56,999 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का सेकेंड हैंड फोल्डेबल फोन, जानें कहां)
Apple iPhone 11 Pro के स्पेसिफिकेशन
एप्पल आईफोन 11 प्रो में ए13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें थर्ड जेनरेशन न्यूरल इंजन दिया है। कंपनी ने इस फोन में 3046 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जर अडैप्टर के साथ आती है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। (इसे भी पढ़ेंः Refurbished Samsung Galaxy S20 Plus सिर्फ 39,299 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे)
Apple iPhone 11 Pro का कैमरा सेटअप
एप्पल आईफोन 11 प्रो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस फीचर है। इसके अलावा सामने की तरफ भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।
Apple iPhone 11 Pro की डील cashify पर लिस्टेड
Apple iPhone 11 Pro (256जीबी) एक रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन है और इस पर 6 महीने की वारंटी भी मिल रही है। इसकी कीमत 69,999 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 86,900 रुपये है। इस डील में 16,901 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। बता देते हैं कि रिफर्बिश्ड फोन उन मोबाइल को कहते हैं, जिन मोबाइल में कोई खराबी होती है और वे कंपनी द्वारा वापस कर लिए जाते हैं और फिर उन्हें रिपेयर करके दोबारा बेचा जाता है।
सलाहः इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दी गई गई है और डील में आगे बढ़ने से पहले उसे ध्यान से पढ़ लें। कंपनी ने इस फोन के बारे में लगभग पूरी जानकारी दी है। साथ ही वेबसाइट पर बताया गया है कि वह टेस्ट किए हुए फोन बेच रही है। यह प्लेटफॉर्म OLX से अलग है।

