Apple ने अपने नए आईपैड मॉडल भारत में लॉन्च कर दिए हैं। नए आईपैड प्रो नए और अपडेटेड स्पेसिफिकेशन्स व कंपनी के M2 चिपसेट के साथ आते हैं। नए आईपैड प्रो एम2 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है और यह 26 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा ऐप्पल ने नए 2022 iPad का भी ऐलान कर दिया है जो नए कलर ऑप्शन और अपडेटेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। जानें नए ऐप्पल टैबलेट के बारे में सबकुछ…
Apple iPad Pro 2022 Price in india
ऐप्पल आईपैड प्रो 2022 की कीमत भारत में 81,900 रुपये से शुरू होती है। नए ऐप्पल आईपैड में M2 चिपसेट दिया गया है। नए टैबलेट को 11 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन के साथ दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
आईपैड प्रो 11 की कीमत 81,900 रुपये (सेल्युलर मॉडल की कीमत 96,900 रुपये) है। जबकि 12.9 इंच स्क्रीन वाला आईपैड प्रो 1,12,900 रुपये (सेल्युलर मॉडल 1,27,900 रुपये) में आता है। दोनों वेरियंट को स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में 2 टीबी तक स्टोरेज के साथ लिया जा सकात है। हालांकि, बेस वेरियंट में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
11 इंच वाले आईपैड प्रो के लिए मैजिक कीबोर्ड ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 29,900 रुपये है। वहीं 12.9 इंच आईपैड प्रो मॉडल का दाम 33,900 रुपये है। स्मार्ट कीबोर्ड फोलियो नए आईपैड प्रो मॉडल के 11 इंच मॉडल के लिए 17,900 रुपये जबकि 12.9 इंच मॉडल के 19,900 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्ट फोलियो ब्लैक, व्हाइट और मरीन ब्लू कलर में 11 इंच आईपैड प्रो के लिए 8500 रुपये में जबकि 12.9 इंच आईपैड प्रो के लिए 10,900 रुपये में लिया जा सकता है।
Apple iPad Pro 2022 को 18 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। भारत सहित 28 देशों और बाजारों में apple.com/store और ऐप्पल स्टोर ऐप से इन्हें प्री-बुक किया जा सकता है। टैबलेट की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
Apple iPad Pro 2022 Features
ऐप्पल के इन टैबलेट की डिजाइन नहीं बदली है और 2021 व 2022 वाले आईपैड प्रो को देखकर फर्क करना मुश्किल है। नए ऐप्पल टैबलेट से होम बटन हटा दिया गया है लेकिन इसमें पतले बेज़ल अभी भी मिलते हैं।
पिछले टैबलेट की तरह ही 12.9 इंच स्क्रीन वाले आईपैड प्रो के साथ एक मिनी-एलईडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें बेहतर कंट्रास्ट रेशियो और लोकल डिमिंग मिलती है। 11 इंच वाले आईपैड में सामान्य एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है लेकिन दोनों ही मॉडल, 120 हर्ट्ज़ ProMotion रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।
नए आईपैड में ऐप्पल पेंसिल के साथ बेहतर इंटिग्रेशन ऑफर किया जाता है। नए आईपैड प्रो में 5G सपोर्ट और वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी मिलती है। ऐप्पल ने यह भी कहा है कि नए टैबलेट में इसी महीने iPadOS 16 अपडेट रोल आउट किया जाएगा।
Apple iPad 2022 Price in india
ऐप्पल ने 10th Gen Apple iPad का ऐलान कर दिया है। इसके वाई-फाई वेरियंट की कीमत 44,900 रुपये जबकि सेल्युलर मॉडल का दाम 59,900 रुपये है। टैबलेट को ब्लू, पिंक, यलो और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। मैजिक कीबोर्ड फोलियो की कीमत 24,900 रुपये है। जैसा कि ऐप्पल ने जिक्र किया है कि कंपनी 2021 iPad 9th Gen के वाई-फाई मॉडल को 33,900 रुपये और सेल्युलर मॉडल को 46,900 रुपये में बेचती रहेगी। यह आईपैड 18 अक्टूबर से ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
Apple iPad 2022 Features
10th Gen Apple iPad 2022 में ऐप्पल ए14 बायोनिक चिपसेट और 10.9 इंच रेटिना डिस्प्ले दी गई है। इसमें मोटे बेज़ल मिलते हैं और कोई होम बटन भी नहीं है। हालांकि, डिवाइस में TouchID और टॉप-फेसिंग अनलॉक बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ऐप्पल आईपैड 2022 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा भी है जिसे लंबे बेज़ल पर शिफ्ट किया गया है।
नए आईपैड में 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ रियर पर 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। फोन में आगे की तरफ दिए 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे को अब छोटे बेज़ल से बड़े बेज़ल पर शिफ्ट कर दिया गया है। टैबलेट में सेल्युलर मॉडल के लिए वाई-फाई 6 सपोर्ट और 5G सपोर्ट मिलता है। ऐप्पल का यह भी कहना है कि बैटरी पूरे दिन तक चलेगी। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Apple iPad 2022 टैबलेट नया मैजिक कीबोर्ड फोलियो सपोर्ट करता है। मैजिक कीबोर्ड फोलियो, फुल साइज़ बटन, 1mm ट्रैवल और जेस्चर सपोर्ट वाले एक ट्रैकपैड के साथ आता है। मैजिक कीबोर्ड फोलियो आईपैड से मैग्नेट के जरिए अटैच होता है और इसे चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती। यह टैबलेट भी अब ऐप्पल पेंसिल सपोर्ट करता है।