Oppo ने भारत में अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo A17k एक बजट स्मार्टफोन है और 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। ओप्पो ए17 सीरीज का यह दूसरा फोन है।
इससे पहले ओप्पो ने इसा साल देश में Oppo A17 भी उपलब्ध कराया था। ओप्पो ए17के को सिंगल रैम व स्टोरेज वेरियंट में लाया गया है। फोन में 6.56 इंच स्क्रीन व 64 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें हैंडसेट की कीमत, स्टोरेज व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
OPPO A17k Price in India
Oppo A17k स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन को भारत में 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को गोल्ड और नेवी ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
OPPO A17k Specifications
ओप्पो ए17k स्मार्टफोन में 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए छोटी सी वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन को 3 जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो ए17के की मोटाई 8.3 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में बेसिक स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए ए17k में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है जो एंट्री-लेवल चिपसेट है।
ओप्पो के इस फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है। ओप्पो ए17के में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है।