ऐप्पल iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट रिलीज हो गया है। इस अपडेट के साथ ही ऐप्पल यूजर्स अब अपने iPhone में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि इस वर्जन में क्यूपर्टिनो की कंपनी ने पूरी तरह से नया Liquid Glass इंटरफेस, पॉप्यलुर ऐप्स में नए अपग्रेड व कई सारे नए फीचर्स रिलीज किए हैं जिससे आईफोनयूजर्स का ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतर होगा। ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट में बीटा टेस्टर्स के तौर पर एनरोल कराने वाले यूजर्स, iOS 26 Public Beta को अब एक्सेस कर सकते हैं।
इंस्टॉल करने के लिए Settings ऐप में जाएं। इसके बाद General ऑप्शन पर जाकर Software Update पर टैप करें और फिर उपलब्ध विकल्पों में से iOS 26 Public Beta सिलेक्ट करें।
Surya Grahan 2025 Date: रात 11 बजे शुरू होगा सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखेगा? जानें क्या भारत में दिखाई देगा Solar Eclipse
Apple iOS 26 Features
करीब एक दशक पहले रिलीज हुए iOS 13 के बाद पहली बार ऐसा है कि iOS 26 के साथ आईफोन के इंटरफेस में कई बड़े महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। ऐप्पल के मुताबिक, नई डिजाइन को Liquid Glass नाम दिया गया है जिसका मकसद कॉन्टेन्ट विजिबिलिटी को बढ़ाना और यूजर एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाना है।
OpenAI CEO की चेतावनी से मचा हड़कंप: इन इंसानी नौकरियों को निगल जाएगा AI! क्या आपकी जॉब भी खतरे में?
iOS 26 के साथ Phone ऐप में नए Call Screening टूल के साथ दो बड़े एडिशन हुए हैं। इस फीचर को खासतौर पर यूजर की संवेदनशील जानकारी कलेक्ट करने के लिए आने वाली इनकमिंग कॉल से होने वाली अनचाही परेशानी को कम करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके बाद यह यूजर को एक संक्षिप्त जानकारी देता है जिससे यूजर यह फैसला कर सकते हैं कि वे कॉल का जवाब देनना चाहते हैं बिना उठाए ही इसे काटना चाहते हैं।
अपने iPhone में ऐसे डाउनलोड करें iOS 26 Beta
अगर आप आधिकारिक रिलीज से पहले iOS 26 आजमाना चाहते हैं तो आप अपनी Apple Developer Program के जरिए अपनी Apple ID के साथ फ्री रजिस्टर करके डिवेलपर बीटा डाउनलोड कर सकते हैं।
साइनअप करने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें- Settings > General > Software Update > Beta Updates और फिर लिस्ट से “iOS 26 Developer Beta” चुनें।
नोट: आपको बता दें कि बीटा वर्जन इंस्टॉल करने से पहले अपने iPhone का बैकअप जरूर लें। प्री-रिलीज सॉफ्टवेयर से कई बार परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्या हो सकती है।
इन डिवाइसेज को नहीं मिलेगा iOS 26 अपडेट
-iPhone Xs
-iPhone Xs Max
-iPhone XR
iOS 26 सपोर्ट करने वाली आईफोन डिवाइसेज
इन आईफोन मॉडल्स में मिलेगा iOS 26 अपडेट:
-iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
-iPhone 12, 12 Mini, 12 Pro, 12 Pro Max
-iPhone 13, 13 Mini, 13 Pro, 13 Pro Max
-iPhone 14, 14 Plus, 14 Pro, 14 Pro Max
-iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, 15 Pro Max
-iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max
-iPhone SE (2nd and 3rd gen)
-iPhone 16e
iOS 26 iPhones में Apple Intelligence सपोर्ट करने वाले डिवाइसेज
आपको बता दें कि ऐप्पल के नए ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा चुनिंदा मॉडल्स को ही मिलेगा:
-iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max
-सभी iPhone 16 मॉडल्स जिनमें Plus, Pro, Pro Max और 16e शामिल हैं।