Apple iPhone 15 Launch Event: ऐप्पल ने मंगलवार (29 अगस्त 2023) को अपने सालाना आईफोन इवेंट (Annual iPhone Event) के लिए इनवाइट भेज दिया है। इस इनविटेशन के बाद पुष्टि हो गई है कि क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी 12 सितंबर 2023 को नए प्रोडक्ट से पर्दा उठा उठाएगी। इस इवेंट को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के हेडक्वार्टर में आयोजित किया जाएगा। इनवाइट पर ब्लू औरर गोल्ड कलर में ऐप्पल के लोगो के साथ ‘Wonderlust’ लिखा हुआ है।

बता दें कि टेक दिग्गज ने इनवाइट में किसी प्रोडक्ट के लॉन्च होने जैसी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ऐप्पल द्वारा इस इवेंट में नए ऐप्पल प्रोडक्ट्स यानी नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone 15 Series को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा।

आपको बता दें कि आमतौर पर ऐप्पल अपने सालाना इवेंट में नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स खासतौर पर आईफोन और ऐप्पल वॉच मॉडल्स लॉन्च करती है। इस बार भी ऐप्पल के इस सबसे बड़े इवेंट में नए आईफोन के साथ ऐप्पल वॉच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। iPhone 15 Series में iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं।

iPhone 15 Pro Max की हो सकती है रीब्रैंडिंग!

बात करें आईफोन 15 प्रो मैक्स की तो कंपनी द्वारा इस बार इस मॉडल में पहली बार 10x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा दिया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra के तौर पर रीब्रैंड किया जा सकता है।

आईफोन 15 की डिजाइन में भी ऐप्पल कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। इनमें यूएसबी टाइप-सी का मिलना सबसे बड़ा बदलाव है। इसके अलावा हाई-ऐंड आईफोन प्रो मॉडल्स में म्यूट बटन की जगह एक नया एक्शन बटन दिया जा सकता है। बता दें कि सबसे पबले Apple Watch Ultra के साथ कंपनी ने Action Button दिया था। वॉच में किनारे पर एक फिजिकल बटन होता है जिसके साथ यूजर्स प्रीसिलेक्टेड फंक्शन या प्रोग्राम को लॉन्च कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज कंपनी की अब तक की सबसे महंगी आईफोन लाइनअप हो सकती है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स का दाम मौजूदा आईफोन मॉडल्स से महंगा होने की उम्मीद है।

ऐप्पल द्वारा इवेंट में दो Series 9 मॉडल्स के साथ एक सेकेंड जेनरेशन ऐप्पल वॉच अल्ट्रा लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

गौर करने वाली बता दें कि आमतौर पर आईफोन इवेंट में ऐप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने का ऐलान करते हैं। और दूसरे एग्जिक्युटिव प्रोडक्ट्स की डिटेल शेयर करते हैं। भारत और चीन जैसे देशों में iPhone 15 Series को बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद है और ऐप्पल लगातार इन मार्केट में युवा यूजर्स पर पकड़ बनाने की कोशिश में हैं। ये ऐसे यूजर्स हैं तो आईफोन के लिए ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार हैं।

Source