Apple festive offer: ऐप्पल ने फेस्टिव सीजन में एक नया प्रमोशनल सेल कैंपेन शुरू कर दिया है। क्यूपर्टिनो की यह कंपनी चुनिंदा डिवाइसेज पर 10,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि 3 अक्टूबर से शुरू हुआ यह ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा। इस प्रमोशनल सेल के तहत ग्राहक भारत में ऐप्पल प्रोडक्ट्स (Apple Products) को छूट पर खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि ऐप्पल के इस ऑफर के तहत M3 बेस्ड MacBook Air और हाल ही में लॉन्च हुई नई iPhone 16 Series पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कैंपेन में ऐप्पल के लगभग सारे प्रोडक्ट्स कवर किए जा रहे हैं। इस सेल में ऐप्पल के प्रोडक्ट्स पर 10000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। ऐप्पल Mac (लैपटॉप व डेस्कटॉप) पर 10,000 रुपये जबकि लेटेस्ट आईफोन 16 को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max को 9 सितंबर को आयोजित सालाना ऐप्पल इवेंट में लॉन्च किया गया था।

Apple festive offer: Mac पर 10000 रुपये डिस्काउंट

M3 MacBook Air की कीमत 99,900 रुपये है और इसे फिलहाल 10,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। ऐप्पल के फेस्टिव ऑफर में 13 व 15 इंच स्क्रीन वाले दोनों मॉडल्स पर छूट है। MacBook Air का यह लेटेस्ट वर्जन है। इसके अलावा ऐप्पल 14 इंच व 16 इंच वाले MacBook Pro, Mac Studio और 24 इंच वाले iMac डेस्कटॉप पर भी 10000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

MacBook Pro की कीमत 1,69,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि Mac Studio की कीमत 2,09,900 रुपये है। वहीं iMac को इस प्रमोशनल सेल में 1,34,900 रुपये में लिया जा सकता है।

Apple festive offer: iPhone 16 series पर 5,000 रुपये डिस्काउंट

आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, and iPhone 16 Pro Max को Apple festive offer 2024 में 5000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक के साथ लेने का मौका है। iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये है। जबकि iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये में लिया जा सकता है।

Apple festive offer: Mac, iPhone 16 series पर कैसे मिलेगा 10000 रुपये तक डिस्काउंट
आपको बता दें कि अगर आप American Express, Axis Bank और ICICI Bank cards के साथ ऐप्पल प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं तो आपको यह डिस्काउंट मिल जाएगा। ये सभी फेस्टिव ऑफर,ऐप्पल स्टोर ऑनलाइन और नई दिल्ली (साकेत) व मुंबई (BKC) के ऐप्पल ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।