Apple iPhone 11 Pro Max, iPad, Watch Launch Event 2019 Streaming: ऐप्पल ने मंगलवार (10 सितंबर, 2019) को सालाना लॉन्च इवेंट में तीन नए आईफोन्स लॉन्च किए। ये तीनों फोन्स 11 सीरीज के तहत हैं, जिनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro, और iPhone 11 Pro Max हैं। आईफोन्स के अलावा अमेरिकी टेक और गैजेट कंपनी ने नई वॉच सीरीज, एप्पल टीवी+, एप्पल का नया आईपैड (7th जेनरेशन) और ऐप्पल एरकेड भी पेश किया।
यह कार्यक्रम कंपनी के सैन जोसे स्थित मुख्यालय के स्टीव जॉब्स थियेटर में रात साढ़े 10 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हुआ था, जिसे कवर करने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के नंदगोपाल राजन क्यूपरटीनो पहुंचे थे। ऐप्पल के इन नए आईफोन्स की शुरुआती कीमत लगभग 50 हजार रुपए से शुरू होती है।
Apple iPhone 11 सीरीज और बाकी प्रोडक्ट्स के लॉन्च से जुड़े यहां पाएं Updates
कहां दिखाई गई Streaming?: ऐप्पल के लॉन्चिंग इवेंट से जुड़े ताजा अपडेट्स आप जनसत्ता डॉट कॉम की वेबसाइट के अलावा फेसबुक, टि्वटर, लिंक्डइन, हेलो और शेयरचैट हैंडल पर भी पा सकते हैं। अंग्रेजी में इससे जुड़ी जानकारी के लिए indianexpress.com पर जाएं।
प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अमेरिकी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट- apple.com पर भी जा सकते हैं। बता दें कि लॉन्च इवेंट के दौरान YouTube पर भी इसकी स्ट्रीमिंग को दिखाया गया था। ऐप्पल ने पहली बार अपने किसी कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर की है।
Highlights
Apple iPhone 11 Pro में बाद में 'Deep Fusion' फीचर भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से नौ अलग-अलग तस्वीरों (विभिन्न एक्सपोजर वाली) को एक साथ जोड़ा जा सकेगा, ताकि अनोखी इनडेप्थ वाली और शॉर्प तस्वीरें (डिटेलिंग के लिहाज से) बनाई जा सकें।
iPhone 11 Pro के ट्रिपल कैमरा में 12MP+ 12MP +12MP कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP टेलिफोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 120 डिग्री का व्यू भी है।
ऐप्पल वक्त के साथ बैट्री लाइफ पर काम कर रहा है और उसने सुधार भी किया है। नए iPhone 11 Pro में चार घंटे अतिरिक्त बैट्री लाइफ मिलेगी, जबकि iPhone 11 Pro Max में पांच अतिरिक्त घंटे की बैट्री लाइफ होगी।
iPhone 11, 6.1 इंची एलसीडी डिसप्ले के साथ आया है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड भी है। 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगा पिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ 120 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू भी मिलेगा। खास बात है कि इस आईफोन के पोट्रेट मोड में पेट्स (पालतू जानवरों) के लिए भी सपोर्ट जोड़ा गया है।
कंपनी ने इसमें नाइट मोड भी दिया है। कंपनी का कहना है कि लाइटिंग जब बेहद कम या अंधेरा हो जाएगा, तब यह फीचर अपने आप एक्टिव हो जाएगा। अल्ट्रा वाइड और वाइड ऐंग्ल्स वीडियो शूटिंग के मामले में भी सपोर्ट
ऐप्पल वॉच सीरीज 5 सेरामिक मॉडल में भी मिलेगी। यही नहीं, ये नाइकी और हर्मेस मॉडल में आएगी। हर्मेस मॉडल्स को ब्लैक स्टेनलेस स्टील मॉडल्स में पेश किया गया है और इनकी शुरुआत 399 डॉलर्स (जीपीएस मॉडल्स) और 499 डॉलर्स (एलटीई मॉडल्स) से होती है। ऐप्पल वॉच की नई सीरीज के लिए प्री-बुकिंग आज (10 सितंबर 2019) से शुरू हो गई है, जबकि इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। ऐप्पल इसके अलावा ऐप्पल वॉच सीरीज 3 को 199 डॉलर्स में जारी रखेगा।
आईफोन 11 अगली जेनरेशन वाले आईफोन्स होंगे। टिम ने इनके बारे में जानकारी देने के लिए अपनी सहयोगी को बुलाया, जिन्होंने बताया- इस फोन में जो ग्लास दिया गया है, वह काफी मजबूत है। ये फोन 6 रंगों में होगा, जिनमें- पर्पल, सफेद, पीला, लाल आदि शामिल हैं। 6.1 रेटिना डिसप्ले भी है और स्क्रीन पर स्क्रीन जैसा फील मिलेगा।
कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है, जबकि अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। यह आपको बड़े फ्रेम की और खूबसूरत तस्वीरें खींचने में मदद करेगा। यानी बिना फोटो खींचने वाले को आगे-पीछे हिले डुले एक ही जगह से अच्छी तस्वीरें खींचना और भी आसान होगा।
ऐप्पल ने इस इवेंट में आईपैड के बाद ऐप्पल वॉच सीरीज 5 के बारे में भी बताया। इस घड़ी में 'ऑलवेज-ऑन' डिसप्ले भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे पूरे दिन में 18 घंटे बैट्री लाइफ बनी रहेगी। साथ ही इसमें नया कंपास भी मिलेगा और इसमें एसओएस कॉलिंग/इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग (100 देशों में) फीचर भी है। ऐप्पल ने इसका नया टाइटैनियम मॉडल भी इस कड़ी में जोड़ा है, जिसमें अब तक एल्यूमिनियम और स्टेलनेस स्टील मॉडल थे।
ऐप्पल का नया आईपैड आ गया है, जो कि 7th जेनरेशन वाला आईपैड है। इसमें 10.2 इंच की रेटिना डिसप्ले है। साथ ही ए10 फ्यूजन प्रोसेसर भी दिया गया है। इनकी कीमत 329 डॉलर्स से शुरू होगी।
ऐप्पल एरकेड 150 देशों में 19 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा। शुरुआत में इसमें 100 गेम्स मिलेंगे, जबकि पूरा परिवार के इस्तेमाल के लिए इसके लिए यूजर को प्रति माह 4.99 डॉलर्स देने पड़ेंगे। यानी कि 400 रुपए से भी कम रकम इसके लिए लगेगी। खास बात है कि पहले महीने यह सेवा बिल्कुल फ्री मिलेगी।
ऐप्पल ने अपने ऐप स्टोर में अपडेट देते हुए ऐप्पल एरकेड की शुरुआत की है। यह कंपनी की ओर से दी जाने वाली एक्सक्लूसिव गेमिंग सेवा है। ये गेम सबस्क्रिप्शन ऐप स्टोर का ही हिस्सा होंगे।
ऐप्पल के ऐप स्टोर में एरकेड टैब भी होगा, जिस पर गेम के ट्रेलर्स दिखेंगे। साथ ही वहां से गेम डाउनलोड करने का चांस मिलेगा और उनके बारे में अधिक जानने का मौका भी मिलेगा।
- iPhone 11
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11 Pro Max
स्टीव जॉब्स थिएटर में इंडियन एक्सप्रेस की टीम पहुंच चुकी है, जबकि कार्यक्रम के लिए मंच भी सज चुका है। सभी तैयारियां भी हो चुकी हैं। आईफोन 11 की लॉन्चिंग शुरू होने में महज 10 मिनट का वक्त बचा है।
ऐप्पल आईफोन 11 के लॉन्च इवेंट की स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर करेगा। ऐसा पहली बार कंपनी के इतिहास में हो रहा है, जबकि पहले तक यह आईओएस में सफारी या मैक ओएस या टीवीओस डिवाइस तक सीमित था। ऐप्पल ने इसके बाद एज ब्राउजर पर इसे विंडो 10 पर भी विस्तार दिया। अब यूट्यूब भी कंपनी की लिस्ट में है, जो कि बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
ऐप्पल आईफोन्स की लॉन्चिंग से जुड़े लाइव इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम और जोक्स वायरल हो रहे हैं। टि्वटर पर इस इवेंट और ऐप्पल के अपकमिंग प्रोडक्ट्स को लेकर किसी ने लिखा, "ऐप्पल आईफोन 11 खरीदने के लिए बलिदान देना होगा।" वहीं, कुछ लोगों ने नए आईफोन के बढ़े दाम को लेकर ग्राहकों के आश्चर्यचकित होने वाले फोटो शेयर किए।
फोटो सोर्सः Mydrivers
iPhone 11 के बेस वेरियंट 749 डॉलर्स (53,859.84 रुपए) में मिल सकता है। पिछले साल इसी बेस प्राइस के आस-पास कंपनी ने iPhone XR लॉन्च किया था। पर भारत में यह फोन लगभग 77,000 रुपए का था। ऐसे में माना जा रहा है कि iPhone 11 का दाम थोड़ा ऊपर भी जा सकता है। वहीं, iPhone 11 Pro व iPhone 11 Pro Max क्रमशः 71,700 रुपए और 78,900 रुपए में मिल सकते हैं।
- नया Apple A13 प्रोसेसर
- iOS 13 सॉफ्टवेयर
- अपग्रेड किया हुआ कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें तीन कैमरा होंगे। iPhone 11 Pro व iPhone 11 Pro Max में एक सामान्य कैमरा, दूसरा वाइड एंगल लेंस वाला और तीसरा जूम लेंस कैमरा। वहीं, iPhone 11 में दो कैमरा (रेग्युलर और जूम लेंस) हो सकते हैं।
अमेरिका में आज रात मेगा लॉन्च इवेंट में एप्पल तीन फोन्स लॉन्च करेगा, जो कि इसकी 11 सीरीज के होंगे। ये इस प्रकार हैंः
- iPhone 11
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11 Pro Max
यह भी कहा जा रहा है कि ऐप्पल नई वॉच सीरीज भी ला सकता है। जानकारों के मुताबिक, ऐप्पल की नई वॉच में OLED डिसप्ले और स्लीप ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी होगी।
ये iPhones नए मॉडल रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे। ये आईफोन्स 2019 मॉडल iOS 13.1 पर काम करेंगे और इनमें ए13 चिप लगी होगी। iPhone11, iPhone11 प्रो और iPhone11 प्रो मैक्स के साथ ऐप्पल नई ऐप्पल वॉच Apple Watch Series 5 भी लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।