मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन ब्रैंड Hearmo नेअपना प्रीमियम गेमिंग ब्लूटूथ वायरलेस ईयरबड्स HearPods Air भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Hearmo HearPods Air को प्रीमियम लुक और एक एर्गोनोमिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ तैयार किया गया है। Hearmo HearPods Air के बड़े 13mm डायनेमिक ड्राइवर रिच और डीप बास साउंड देने के लिए ऑप्टिमाइज्ड हैं।
Hearmo Hearpods Air 999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट Hearmo.in और देश के अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर्स से 1 साल की वारंटी के साथ इसे खरीद सकते हैं।
- Apple के अधिकतर प्रोडक्ट्स को चीन में मैन्युफैक्चर किया जाता है। और अपनी ज्यादा प्रोडक्शन क्षमता के लिए क्यूपर्टिनो की यह कंपनी चीन पर निर्भर है। अब, ब्रैंड ने धीरे-धीरे भारत जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट बनाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, इन सभी परेशानियों के बावजूद ऐप्पल चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बनी है। सितंबर में खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में पिछले 24 महीने के मुकाबले कंपनी को 104 प्रतिशत से ज्यादा का लाभ हुआ है। और कंपनी 31.2 बिलियन डॉलर की कमाई कर सकी। FinanceTimes की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में ऐप्पल फिलहाल Tencent और Alibaba (क्रमशः 15.2 बिलियन डॉलर और 13.5 बिलियन डॉलर) से ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी है।