Google ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android ‘P’ लॉन्च कर दिया है। इसे गूगल ने I/O 2018 डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया है। इस बार गूगल ने अपना पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ साथ मशीन लर्निंग पर रखा है। अब नया ऑपरेटिंग सिस्टम है तो जाहिर है नए फीचर्स भी होंगे। चलिए जानते हैं कि गूगल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या क्या नए फीचर्स जोड़े हैं।
डिजिटल वेलबींग: ये फीचर दरअसल बच्चों और उन लोगों के लिए है जो बिना कंट्रोल के इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इस फीचर के जरिए ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जा सकेगी। अगर आप घंटों यूट्यूब पर वेब सीरिज देखते हैं, तो ये आपको एक ब्रेक लेने की भी याद दिलाएगा। इसके लिए एक नया डैशबोर्ड भी दिया गया है।
गूगल लेंस: गूगल लेंस की मदद से ये शब्दों की पहचान कर सकेगा। स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन फीचर में यूजर्स टेक्स्ट बुक से फोन में आसानी से कॉपी पेस्ट कर सकेंगे। जैसे किसी मेन्यू की तरफ कैमरा घुमाने पर आप ये जान सकेंगे कि वो डिश क्या है।
अडैप्टिव बैटरी: इस नए फीचर में बैटरी पावर को उन ऐप और सर्विस के लिए प्राथमिकता दी गई है जो आप इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए आपके स्मार्टफोन के पास ज्यादा से ज्यादा बैटरी लाइफ होती है और यह ज्यादा बैकअप देगी।
मशीन लर्निंग के साथ अडैप्टिव ब्राइटनेस: अडैप्टिव ब्राइटनेस फीचर मशीन लर्निंग को इस्तेमाल करता है ताकि यह समझ सके कि यूजर्स अलग-अलग सेटिंग में किस तरह के ब्राइटनेस रखना पसंद करते हैं।
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीन लर्निंग के साथ गूगल हेल्थ केयर सेंटर और हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी कर मशीन लर्निंग जोड़ने जा रहा है। मशीन लर्निंग के साथ जीमेल पर स्मार्ट कंपोज फीचर पेश किया जाएगा। पिक्चर्स में मौजूद पर्सन के साथ यूजर्स आसानी से पिक्चर्स शेयर कर सकेंगे। यूजर्स डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कंवर्टकर सकेंगे। साथ ही फोटो में ब्राइटनेस, कलर्स और भी बेहतर कर सकेंगे।
ऐप ऐक्शंस: एंड्रॉयड P में ऐप ऐक्शंस भी मौजूद हैं जो यह बताएगा कि आपको क्या करने की जरुरत है ताकि आप ज्यादा तेज और रचनात्मक हो सकें।
सलाइसेज: स्लाइसेस आपको उन एप्स की जानकारी सबसे ज्यादा देगा जिसका इस्तेमाल आपके द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है। जैसे कि आप गूगल में ओला सर्च करते हैं, जिसके बाद ये सीधे आपको बता देगा कि आपके वर्कप्लेस तक जाने के लिए कितना टाइम लगेगा। ये फीचर इंट्रेक्टिव भी होगा।
गूगल मैप: गूगल मैप को AI के साथ जोड़ा जाएगा इसके लिए फॉर यू नाम की नई टैब में यूजर्स अपनी लोकेशन के पास मौजूद रेस्टोरेंट और कैफे के बारे में जान सकेंगे। गूगल मैप नया ग्रुप प्लानिंग फीचर ला रहा है, जो रियल टाइम डिसिजन के साथ आएगा, जिसमें आपके दोस्त रियल टाइम लोकेशन के लिए वोट कर सकेंगे। रेटिंग के हिसाब से आप अपनी पसंद के हिसाब से प्लेस चुन सकेंगे।
नेविगेशन: नेविगेशन (Navigation with camera) VPS (विजुअल पॉजिशनिंग सिस्टम) में स्मार्टफोन के कैमरा के जरिए नेविगेट किया जा सकेगा। इस फीचर में कैमरे के इस्तेमाल के जरिए ये पता किया जा सकेगा कि आप कहां हैं और आपको कहां जाने की जरूरत है।
इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android P: गूगल ने ऐलान किया है कि Android P पहले जिन डिवाइस को दिया जाएगा उनमें Sony Xperia XZ2, Xiaomi Mi Mix 2S, Nokia 7 Plus, Oppo R15 Pro, Vivo X21, OnePlus 6, and Essential PH1 जैसे डिवाइस शामिल हैं।