Android 16 Developer Preview Released: Android 16 Developer preview released: गूगल फिलहाल अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 स्टेबल वर्जन को रोलआउट कर रहा है। अब टेक दिग्गज ने ऐंड्रॉयड 16 के पहले डिवेलपर प्रिव्यू को भी रिलीज कर दिया है। बता दें कि ऐंड्रॉयड की पहले तय की गई रिलीज टाइमलाइन से यह काफी जल्दी है। आमतौर पर पहला डिवेलपर प्रिव्यू वर्जन फरवरी-मार्च में उपलब्ध कराया जाता है।

सर्च दिग्गज ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि ऐंड्रॉयड 16 को 2025 की दूसरी तिमाही में रिलीज किया जाएगा। इसके गूगल की सालाना I/O Developer कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद थी। लेकिन ऐंड्रॉयड 16 के डिवेलपर प्रिव्यू को इसके शेड्यूल से काफी पहले रिलीज कर दिया गया है।

Redmi A4 5G: 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता स्मार्टफोन, दाम सिर्फ 8,499 रुपये

Android 16 Developer Preview से जुड़ी बड़ी बातें

  • -ऐंड्रॉयड 16 डिवेलपर प्रिव्यू को रिलीज करने के साथ ही गूगल का मानना है कि जल्द रिलीज से स्मार्टफोन कंपनियों को 2025 में रिलीज होने वाले फोन्स में तेजी से बड़े अपडेट्स रिलीज करने में मदद मिलेगी।

    -इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि नई डिवाइसेज के लॉन्च शेड्यूल के हिसाब से ऐंड्रॉयड 16 को रिलीज किया गया है।
  • Asus ROG Phone 9 Pro, ROG Phone 9: आसुस ने लॉन्च किए 1TB स्टोरेज और 24GB रैम वाले दो धाकड़ स्मार्टफोन्स, जानें कीमत

    -गूगल का इरादा दूसरी तिमाही में एक बड़ी और चौथी तिमाही में एक छोटी रिलीज के साथ दो ऐंड्रॉयड API अपडेट रिलीज करने का है।

    -डिवेलपर प्रिव्यू दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा और इसके बाद जनवरी से अप्रैल के बीच ऐंड्रॉयड 16 बीटा फेज में उपलब्ध होगा। इसके बाद आम यूजर्स को स्टेबल वर्जन रिलीज किया जाएगा।

इन खास फीचर्स के साथ रिलीज किया गया Android 16 डिवेलपर प्रिव्यू

  • ऐंड्रॉयड 16 डिवेलपर प्रिव्यू के साथ गूगल ने नए OS में फोटो पिकर (Photo Picker), हेल्थ रिकॉर्ड्स API (Health Records API) और प्राइवेसी सैंडबॉक्स (Privacy Sandbox) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    फोटो पिकर फीचर के साथ ही यूजर्स के पास पूरी लाइब्रेरी का एक्सेस देने की जगह चुनिंदा मीडिया को एक्सेस करने की परमिशन देने का विकल्प होगा।

    गूगल का कहना है कि इसका Health Connect ऐप अब FIHR फॉरमेट में मेडिकल डेटा को रीड और राइट कर सकेगा। हालांकि, इस फीचर के लिए यूजर की सहमति जरूरी होगी।

    एक और फीचर Privacy Sandbox भी ऐंड्रॉयड 16 डिवेलपर प्रिव्यू के साथ मिलेगा। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है कि इस फीचर के साथ प्राइवेसी फीचर्स को और ज्यादा मजबूत करना और यूजर डेटा को प्रोटेक्ट करना है।

गूगल ने किया शेड्यूल में बदलाव

  • डिवेलपर प्रिव्यू को जल्द रिलीज करने के साथ ही गूगल का इरादा ऐंड्रॉयड 16 को जल्द रोलआउट करने का है। यानी इस बार कंपनी रिलीज शेड्यूल में बदलाव करने की सोच रही है। कंपनी ऐंड्रॉयड 16 को 2025 की दूसरी तिमाही में रिलीज कर सकती है। बता दें कि आमतौर पर अभी तक गूगल ऐंड्रॉयड स्टेबल वर्जन को मई या जून तक रोलआउट किया जाता रहा है।

Android 16 Developer Preview: किन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट

  • ऐंड्रॉयड 16 डिवेलपर प्रिव्यू को गूगल अपनी पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स और टैबलेट के लिए रिलीज कर रही है।

    -Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold
    -Pixel 8 और Pixel 8 Pro
    -Pixel Fold
    -Pixel Tablet
    -Pixel 7, Pixel 7 Pro, और Pixel 7a
    -Pixel 6 और Pixel 6 Pro