Android 16 Update: उम्मीद की जा रही है कि गूगल अगले महीने यानी जून 2025 में Android 16 के फाइनल वर्जन को रोलआउट कर सकता है। ऐंड्रॉयड 16 के आने के साथ ही अपडेटेड यूजर इंटरफेस के साथ कई सारे नए Gemini AI-पावर्ड फीचर्स रिलीज किए जाएंगे। ऐंड्रॉयड 16 को सबसे पहले Pixel डिवाइसेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि ऐंड्रॉयड 16 सभी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को सपोर्ट नहीं करेगा। ऐंड्रॉयड 16 अपडेट रिसीव करने के लिए आपके साथ सपोर्टेड डिवाइस होना जरूरी है।
Android 16 को सबसे पहले Google Pixel प्रोडक्ट्स में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में फोन्स, टैबलेट और स्मार्टवॉच शामिल हैं। इसके बाद सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स में ऐंड्रॉयड 16 अपडेट रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।
मई-जून-जुलाई की गर्मी में AC को किस टेम्परेचर पर चलाना चाहिए? 99 प्रतिशत नहीं जानते होंगे
अगर गूगल अगले महीने ऐंड्रॉयड 16 स्टेबल वर्जन रिलीज करता है तो कई सारे Pixel Smartphones को सबसे पहले अपडेट मिलने की उम्मीद है। आने वाले ऐंड्रॉयड 16 अपडेट को सबसे पहले Pixel 6 Series (Pixel6, 6 Pro और 6a), Pixel 7 लाइनअप (Pixel 7, 7 Pro और 7a) के साथ-साथ लेटेस्ट Pixel 8 फैमिली (Pixel 8, 8 Pro और 8a) स्मार्टफोन में रोलआउट किया जाएगा।
इसके अलावा, आने वाले Pixel Fold और आने वाले Pixel 9 वेरियंट जैसे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL, 9 Pro Fold और 9a में भी ऐंड्रॉयड 16 अपडेट मिलने की उम्मीद है।
सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स में भी मिलेगा ऐंड्रॉयड 16 अपडेट
उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग सबसे पहले अपने लेटेस्ट और आने वाले हाई-एंड स्मार्टफोन्स में Android 16 स्टेबल अपडेट जारी करेगा। Galaxy S25 सीरीज के साथ-साथ Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में One UI 8 के बीटा और फाइनल अपडेट रोलआउट किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, नेक्स्ट-जेट Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को भी Android 16 बेस्ड One UI 8 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Android 16 में क्या-कुछ हो सकता है खास
ऐंड्रॉयड 16 के साथ कई सारे विजुअल और इंटरैक्टिव नए फीचर्स आने की उम्मीद है। यूजर्स को कई नए ऐनिमेशन का मजा मिल सकता है। नोटिफिकेशन पैनल को भी नए इंटरफेस के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।