Anand Mahindra Smartphone: आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया, खासतौर पर X (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में महिंद्र ने भारत में iPhone 15 बनाए जाने पर गर्व जताया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही वह मेड-इन-इंडिया पिक्सल फोन (Pixel Phone) पर भी स्विच करेंगें। उन्हें उम्मीद है कि जब तक वह गूगल पिक्सल फोन पर स्विच करेंगे तब तक शायद भारत में इन फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी।
आनंद महिंद्र ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि हाल ही में उन्होंने अमेरिका में Verizon स्टोर पर विजिट किया था। वह लोकल सिम कार्ड लेने वहां गए थे। स्टोर में मौजूद ऐप्पल स्टाफ को उन्होंने बताया कि उनका आईफोन 15 ‘मेड इन इंडिया’ है।
उन्होंने X पर लिखा, ‘कुछ समय पहले मैं लोकल सिम कार्ड के लिए अमेरिका में एक Verizon स्टोर पर गया था और मैंने गर्व से सेल्सपर्सन को बताया कि मेरा iPhone 15 मेड इन इंडिया है। वह आश्चर्यचकित था और यह वाकया वाकई खुशी देने वाला था! मेरे पास गूगल पिक्सल भी है।’
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जब भारत में बना पिक्सल फोन आ जाएगा तो मैं मेड इन इंडिया वर्जन पर स्विच कर लूंगा। तो मैं उन्हें यह बता पाऊंगा कि मेरा पिक्सल फोन भी Made in India है…लेकिन शायद तब वह इतना चौंकेगा नहीं क्योंकि भारत तब तक दुनियाभर में एक जाना-माना मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बन चुका होगा।’
गौर करने वाली बात है कि गूगल ने गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को भारत में Google for India इवेंट का आयोजनन किया था। इस इवेंट में कंपनी ने भारत के लिए अपने कई बड़े प्लान, AI-पावर्ड लॉन्च और दूसरे निवेशों से जुड़ी जानकारी का खुलासा किया। इस इवेंट की सबसे अहम बात रही कि गूगल ने अब भारत में पिक्सल फोन बनाएगा और अगले साल तक मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि ऐप्पल ने iPhone SE के साथ 2017 में iPhones को भारत में बनाना शुरू कर दिया था।