Flying Car एक ऐसा शब्द, जो पिछले कई सालों से लगातार चर्ता में है। अब आखिरकार दुबई में कुछ लोगों के सामने एक Flying Car को प्रदर्शित किया गया है। चीन की कंपनी XPeng AeroHT ने Skydive Dubai में 150 दर्शकों के सामने 11 अक्टूबर को अपनी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का पहला पब्लिक टेस्ट फ्लाइट किया।
90 सेकंड तक की फ्लाइट में कार ने इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिग (eVTOL)क्षमता का प्रदर्शन किया। कंपनी का कहना है कि इस डेमो के पीछे कंपनी का उद्देश्य आखिरकार फ्लाइंग कार को रियलिटी के और करीब लाना है।
Design, features
Xpeng X2 ‘पांचवी जेनरेशन’ की फ्लाइंग कार है। XPeng AeroHT के मुताबिक, इसे पूरी तरह से चीनी कंपनी द्वारा ही डिवेलप और मैन्युफैक्चर किया गया है। यह एक दो सीटर कार है जो टियरड्रॉप-शेप डिजाइन के साथ आती है। इसे बनाने में पूरी तरह से ऑल-कार्बन फाइबर बॉडी का इस्तेमाल किया है ताकि इसका वज़न कम रह सके।
इलेक्ट्रिक कार होने के चलते यह किसी तरह के कार्बन का उत्सर्जन नहीं करती और ग्रीन अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के ICE (Internal Combustion Engine)के ग्लोबल प्रयासों में योगदान भी करती है। XPeng का कहना है कि X2 लो-एल्टीट्यूड सिटी फ्लाइट्स के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है और सैर-सपाटा व मेडिकल ट्रांसपोर्टेशन जैसी छोटी-दूरी के लिए शहरों में इस्तेमाल की जा सकती है।
इस फ्लाइंग कार की सबसे अहम खासियत है कि यह कार ड्राइवर लैस है। यानी यात्री सिर्फ एक बटन टच करके सुपर-सेफ जर्नी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा टेक ऑफ और लैंडिंग ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए इस कार में एक मैनुअल मोड भी दिया गया है।
Flying Car Price
फिलहाल इस फ्लाइंग कार की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कंपनी के 1024 Tech Day में पता चल है कि इसकी छठी जेनरेशन वाली फ्लाइंग कार 2024 में आएगी और इसकी कीमत 156,600 डॉलर से कम हो सकती है।
गौर करने वाली बात है कि अभी फ्लाइंग कार के लिए किसी तरह के नियम-कायदे सरकारों ने नहीं बनाए हैं। इसलिए फ्लाइंग कार को कमर्शल तौर पर शुरू होने में सालों या दशकों तक लग सकते हैं।