Amazon World Photography Day Sale: 19 अगस्त को World Photography Day है और इस मौके पर ऐमजॉन इंडिया ने सेल का ऐलान कर दिया है। Amazon World Photography Day Sale 19 अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त 2023 तक चलेगी। इस सेल में फोटोग्राफी कैमरे और एक्सेसरीज पर बड़ी बचत ऑफर की जा रही है। ऐमजॉन के मुताबिक, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे सेल में Canon, Fujifilm, Panasonic, GoPro, Sony, GoPro, Digitech जैसी कंपनियों के कैमरों को सस्ते में लिया जा सकता है।

ई-कॉमर्स साइट से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे सेल में HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ EMI ट्रांजैक्शन करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा, ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी सेल में खरीदारी कर सकते हैं।

आपको बताते हैं Amazon World Photography Day Sale में कैमरे पर मिल रहे टॉप-ऑफर्स।

Panasonic Lumix G7 Mirrorless Camera

पैनासोनिक ल्यूमिक्स जी7 मिररलेस कैमरा 16 मेगापिक्सल माइक्रो Four Thirds सेंसर के साथ आता है। इसमें नो लो-पास फिल्टर मिलता है जिसके जरिए यूजर्स शानदार डायनमिक रेंज के साथ शार्प तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं। 23 प्रतिसत की अतिरिक्त छूट के साथ इस कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से 42,490 रुपये में लिया जा सकता है।

Sony 7M3K Mirrorless Camera

कॉम्पैक्ट बॉडी वाले सोनी 7M3K मिररलेस कैमरे के साथ यूजर्स आसानी से बढ़िया तस्वीरें और वीडियो कैद कर सकते हैं। इस प्रीमियम मिररलेस कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट के साथ 1,43,990 रुपये में लिया जा सकता है।

Sony ZV1 Vlog Camera- ZV 1

खासतौर पर कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स और ब्लॉगर्स के लिए उपलब्ध सोनी के इस कैमरे के साथ सोनी ब्लूटूथ वायरलेस शूटिंग ग्रिप मिलती है। इस व्लॉगिंग कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से 20 प्रतिशत की छूट के साथ 62,990 रुपये में लिया जा सकता है।

Sigma 150-600 mm for Canon Cameras

सिग्मा के हाइपर-टेलिफोटो लेंस के साथ यूजर्स आसानी से लॉन्ग रेंज शॉट लेने के लिए ज़ूम इन कर सकते हैं। इस कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से 20 प्रतिशत की छूट पर 79,990 रुपये की छूट पर लेने का मौका है।

Canon EOS R10 Mirrorless Camera

खासतौर पर ट्रैवलर्स के लिए लॉन्च किए कैनन के इस कैमरे से शानदार तस्वीरें कैप्चर की जा सकती हैं। ऐमजॉन इंडिया से यह कैमरा 96,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Canon M50 MKII Mirrorless Camera

लाइटवेट और स्टायलिश EOS M50 Mark II वाई-फाई कनेक्टिविटी वाला बढ़िया कैमरा है। कैनन के इस मिररलेस कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से 4 हजार रुपये के अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट के साथ 58,990 रुपये में लिया जा सकता है।

KODAK Instant Camera

कोडक मिनी शॉट 3 रेट्रो एक पोलरॉइड कैमरा है जो बिल्ट-इन फोटो प्रिंटर के साथ आता है। इस कैमरे के साथ यूजर्स कैप्चर किए जाने के तुरंत बाद अपनी इमेज को प्रिंट कर सकते हैं। इसके अलावा यह कैमरा आपके मोबाइल फोन की गैलरी में सेव तस्वीरों को भी डायरेक्ट प्रिंट कर सकता है। यह कैमरा ऐंड्रॉयड डिवाइस, ऐप्पल आईफोन और आईपैड के साथ सपोर्ट करता है। इस कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से 12,999 रुपये में लिया जा सकता है।

Fujifilm Instax Mini 12 Instant Camera

फ्यूजिफिल्म इंस्टैक्स मिनी 12 इंस्टेंट कैमरा है। इस कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से 5,999 रुपये में लिया जा सकता है।

GoPro Hero 9 Action Camera Bundle

हीरो 9 ब्लैक कैमरे में 23.6 मेगापिक्सल सेंसर है जिससे 5K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोटो के लिए 20 मेगापिक्सल का लेंस है। इसकी डिस्प्ले शशानदार है। ऐमजॉन इंडिया से इस कैमरे को 27,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। कैमरे के साथ कंपनी एक ओरिजिनल GoPro बैटरी फ्री देती है।