Samsung Smartphone Discount: अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) पर 16 से 19 जून के बीच स्मार्टफोन बोनांज़ा (Smartphone Bonanza) का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में Samsung M Series के स्मार्टफोन पर बढ़िया छूट मिल रही है। Samsung Galaxy M14 5G, Samsung Galaxy M13 और Samsung Galaxy M04 को ऐमजॉन से नो-कॉस्ट EMI, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M14 5G: 13,990 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M14 5G में 6.6इंच एलसीडी फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सैमसंग का यह फोन एक्सीनॉस 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI Core 5.0 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M04: 7,299 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम04 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,299 रुपये है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक और एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है।

गैलेक्सी एम04 ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। हैंडसेट में पावरफुल मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम के अलावा 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M13: 9,699 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम13 को ऐमजॉन पर 9,699 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, बैक और एक्सचेंज ऑफर भी है।

Samsung Galaxy M13 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलता है। फोन में RAM Plus फीचर भी है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4 के साथ आता है। डिवाइस में 6.6 इंच फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन डेनसिटी 401PPI है।